घोघडिय़ां में नागदेव मेला 26 को
कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
जींद, उचाना खंड के घोघडिय़ां गांव में 26 अगस्त को नागदेव मेला आयोजित होगा। मेले का आयोजन हर साल बाधो माह की पंचमी को होता है। नागदेव मेले के अवसर पर गांव की तरफ से डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। इसमें मुख्यातिथि के रूप में बलराम कटवाल, वीरेंद्र घोघडिय़ां, नरेश बूरा आदि शिकरत करेंगे।
सोमवार को यह जानकारी देते हुए श्री नागदेव समिति के प्रबंधक जोगीचंद, रामबिलास, रामतेज, रामकुमार, सुमित कौशिक, ग्रामीण प्रवीण बूरा ने बताया कि पूरे गांव की नागदेव मंदिर में विशेष आस्था है। हर साल मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जाता है। गांव के अलावा आसपास के गांवों से भी लोग भारी संख्या में मेले में भाग लेने के लिए आते हैं। 26 अगस्त को लगने वाले मेले को लेकर कमेटी ने विशेष तैयारियों के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जेबकतरों, चोरों से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आने वालों में महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।
बाक्स
25 को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
गांव में नागदेव मेले के उपलक्ष्य में मेले से एक दिन पहले 25 अगस्त को ओपन सर्कल कबड्डी डे-नाइट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए दीपू पहलवान, विक्की, भोपल, जुप्पी, काला, रामदिया, सैक्टरी, प्रदीप आर्य आदि ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम ईनाम 61 हजार रूपए, दूसरा ईनाम 41 हजार रूपए, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 5100 रूपए का ईनाम दिया जाएगा। बैस्ट रेडर तथा बैस्ट कैचर को एक घी का टिन ईनाम स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक पंचायत की टीम में 2 खिलाड़ी बाहर के भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन गांव के सामान्य अस्पताल में बने ग्राऊंड में किया जाएगा।
कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
जींद, उचाना खंड के घोघडिय़ां गांव में 26 अगस्त को नागदेव मेला आयोजित होगा। मेले का आयोजन हर साल बाधो माह की पंचमी को होता है। नागदेव मेले के अवसर पर गांव की तरफ से डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। इसमें मुख्यातिथि के रूप में बलराम कटवाल, वीरेंद्र घोघडिय़ां, नरेश बूरा आदि शिकरत करेंगे।
सोमवार को यह जानकारी देते हुए श्री नागदेव समिति के प्रबंधक जोगीचंद, रामबिलास, रामतेज, रामकुमार, सुमित कौशिक, ग्रामीण प्रवीण बूरा ने बताया कि पूरे गांव की नागदेव मंदिर में विशेष आस्था है। हर साल मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जाता है। गांव के अलावा आसपास के गांवों से भी लोग भारी संख्या में मेले में भाग लेने के लिए आते हैं। 26 अगस्त को लगने वाले मेले को लेकर कमेटी ने विशेष तैयारियों के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जेबकतरों, चोरों से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आने वालों में महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।
बाक्स
25 को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
गांव में नागदेव मेले के उपलक्ष्य में मेले से एक दिन पहले 25 अगस्त को ओपन सर्कल कबड्डी डे-नाइट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए दीपू पहलवान, विक्की, भोपल, जुप्पी, काला, रामदिया, सैक्टरी, प्रदीप आर्य आदि ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम ईनाम 61 हजार रूपए, दूसरा ईनाम 41 हजार रूपए, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 5100 रूपए का ईनाम दिया जाएगा। बैस्ट रेडर तथा बैस्ट कैचर को एक घी का टिन ईनाम स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक पंचायत की टीम में 2 खिलाड़ी बाहर के भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन गांव के सामान्य अस्पताल में बने ग्राऊंड में किया जाएगा।