आगामी 10 दिन में रानी तालाब में शुरू हो जाएगी बोटिंग
रोहतक के ठेकेदार ने जुटाई सारी जानकारी
जींद
शहर के मध्य स्थित ऐतिहासिक रानी तालाब में आने वाले लोगों को अब बोटिंग के साथ-साथ फास्ट फूड की भी सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही बच्चे तथा बड़े झूलों का आनंद उठा सकेंगे। ठेकेदार द्वारा रानी तालाब पर बोटिंग शुरू करने के अलावा यहां आने वाले लोगों के लिए फास्ट फूड का प्रबंध करवाया जाएगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए उस द्वारा रानी तालाब के मुख्य गेट के साथ वाले पार्क में झूले लगाए जाएंगे ताकि यहां पर लोगों की अच्छी भीड़ जुटाई जा सके। रानी तालाब का अपना ऐतिहासिक महत्व है। जब देश में रियासतों का दौर था, तब जींद रियासत के राजा रघुबीर सिंह ने अपने महल के ठीक पास अपनी रानी के स्नान के लिए एक तालाब का निर्माण करवाया था। तालाब के ठीक बीच में शिव मंदिर ठीक उसी तर्ज पर बनाया गया था, जैसा अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में है। जींद का रानी तालाब पहली झलक में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का नजारा पेश करता है। महल से जींद रियासत की रानी भूमिगत रास्ते से रानी तालाब में आकर स्नान करती थी और मंदिर में पूजा के बाद उसी भूमिगत रास्ते से वापस महल में चली जाती थी। बाद में रियासत और महल आदि का दौर समाप्त हुआ तो रानी तालाब में जाने का भूमिगत रास्ता भी बंद हो गया था और शहर के बीच केवल रानी तालाब तथा उसके बीच बना शिव मंदिर रह गए। रानी तालाब के साथ जींद के लोगों की धार्मिक आस्था भी जुड़ी रही है। इसी रानी तालाब में 1970 के दशक में परीक्षित साहनी और तनुजा को लेकर बनी फिल्म पवित्र पापी की शूटिंग भी हुई थी। जींद का रानी तालाब और इसके बीच बना शिव मंदिर जींद का प्रतीक चिह्न भी रहा है।
प्रशासन ने करोड़ों रुपये से करवाया रानी तालाब का सौंदर्यीकरण
जींद के रानी तालाब का सौंदर्यीकरण प्रशासन ने करोड़ों रूपए की राशि खर्च करके करवाया है। रानी तालाब के चारों ओर परिक्रमा बनाई गई है। जिला प्रशासन का प्रयास अब रानी तालाब पर पर्यटन को बढ़ावा देना है। जिला प्रशासन द्वारा अब जींद के रानी तालाब में बोटिंग शुरू की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने बोटिंग के लिए ठेका दे दिया है। ठेकेदार द्वारा रानी तालाब का दौरा कर तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। रानी तालाब के चारों ओर बने पार्कों को भव्य रूप दिया जाएगा। रानी तालाब के मुख्य गेट के पास बने पार्क में ठेकेदार द्वारा भव्य झूले लगाए जाएंगे ताकि यहां पर बच्चों की अधिक भीड़ जुटाई जा सके। रानी तालाब पर आने वाले लोगों को फास्ट फूड उपलब्ध करवाने के लिए यहां पर बने बूथों में दो बूथों पर फास्ट फूड की दुकानें खोली जाएंगी।
तीर्थ स्थलों की तर्ज पर विकास करवाया जाए : चौहान
जयति-जयति हिंदू महान संगठन के संयोजक अतुल चौहान ने कहा कि यहां के लोगों के दिलों में रानी तालाब अहम स्थान रखता है। प्रतिदिन यहां सैंकड़ों श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं। जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐतिहासिक रानी तालाब के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाए। हालांकि इसके लिए उन्होंने समय-समय पर अपने संगठन के माध्यम से आवाज उठाई है। रानी तालाब का विकास भी तीर्थ स्थलों की तर्ज पर करवाया जाए ताकि यहां के लोगों को रानी तालाब आने पर स्कून मिल सके।
No comments:
Post a Comment