एक एटीवीएम मशीन चालू, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रेलवे रिजर्वेशन के समय में बदलाव
जींद : जींद के रेलवे जंक्शन पर टिकटों के लिए मारामारी अब खत्म हो गई है। कारण यह है कि रेलवे द्वारा यहां पर 2 आटो टिकट वैंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाई गई है, एक एटीवीएम मशीन को शुक्रवार को रेलवे अधिकारियों ने शुरू कर दिया है। अब यात्री यहां से आ
सानी से टिकट ले सकेंगे। इसके अलावा रेलवे द्वारा रेलवे रिजर्वेशन के समय में भी बदलाव किया गया है।
जींद के रेलवे जंक्षन पर टिकट के लिए सुबह के समय में काफी मारामारी रहती है। कई बार तो टिकट के लिए लाइन लंबी होने के कारण रेलगाड़ी निकल जाती है। सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ी जींद से गुजरती हैं। यहां पर रेलवे द्वारा यात्रियों को टिकट देने के लिए 2 काउंटर बनाए गए हैं, लेकिन सुबह के समय यात्रियों की भारी भीड़ रहने के कारण यात्रियों को टिकट के लिए कई बार तो 20 मिनट से भी ज्यादा का समय लग जाता है। रेलवे द्वारा अब जींद के रेलवे जंक्शन पर एटीवीएम मशीन लगाई गई है। यह मशीन एटीएम की तरह से काम करेगी। यात्री इसमें आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। यात्रियों को अपना एटीएम कार्ड मशीन में डालना होगा और सारी औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। इसके बाद मशीन द्वारा टिकट यात्री को उपलब्ध करवा दी जाएगी। शुक्रवार को एटीवीएम मशीन शुरू करने के मौके पर विक्रम कुमार, रवि चोपड़ा, ऋषिराज मीणा सहित अन्य रेलवे कर्मचारी मौजूद थे।
बॉक्स
रेलवे के बराबर देना होगा किराया
एटीवीएम मशीन से जो टिकट यात्री को मिलेगी, उस टिकट का किराया भी रेलवे की टिकट के बराबर होगा। अलग से कोई भी चार्ज यहां नहीं देना होगा। मशीन से जो टिकट मिलेगी, वह केवल 150 किलोमीटर की दूरी तक की होगी। यदि किसी यात्री को 150 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी है तो उसे रेलवे के काउंटर से टिकट लेनी होगी। यहां पर वैंडर द्वारा यात्रियों को आसानी से टिकटें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
बॉक्स
वैंडर उपलब्ध करवाएगा टिकट
मुख्य टिकट निरीक्षक रवि चोपड़ा ने कहा कि वैंडर द्वारा यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध करवाई जाएगी। एटीवीएम मशीन रिचार्ज की राशि से चलेगी। यह मशीनें रिटायर्ड सीटीआई रमेश कुमार सेतिया को अलाट की गई हैं। एटीवीएम मशीन के सही संचालन के लिए मशीन में राशि होना जरूरी है। मशीन में टिकट लेने पर अलग से कोई भुगतान नहीं देना होगा। मशीन शुरू होने से उम्मीद है कि रेलवे जंक्शन पर टिकटों की मारामारी काफी कम होगी। रिटायर्ड सीएमआई के अनुसार दूसरी मशीन भी जल्दी ही चालू कर दी जाएगी। इसके अलावा जो यात्री बार-बार रेल से यात्राएं करते हैं वह कार्ड भी बनवा सकते हैं। कार्ड बनवाने के बाद उन्हें पेमैंट करने में अधिक आसानी होगी और समय की भी बचत होगी।
बॉक्स
एक रूपए अधिक देकर चलाते थे काम
रेलवे जंक्शन से कुछ ही दूरी पर रेलवे की टिकट लेने के लिए कुछ साल पहले काउंटर खुला था। भीड़ से बचने के लिए यात्री इस काउंटर से टिकट लेते थे, लेकिन उन्हें प्रति टिकट पर एक रूपए की अधिक राशि देनी पड़ती थी। यहां पर भी यात्रियों की भारी भीड़ रहती थी।
बॉक्स
रिजर्वेशन काउंटर पहले वाले स्थान पर शिफ्ट
रेलवे अधिकारियों द्वारा रेलवे के रिजर्वेशन टिकट काउंटर को दोबारा से पहले वाले स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। रिजर्वेशन भी सिंगल शिफ्ट में शुरू की गई है। सुबह 8 से 4 बजे तक कोई भी व्यक्ति रिजर्वेशन करवा सकता है। तत्काल का समय पहले वाला ही रहेगा। रिजर्वेशन का समय कम किए जाने के पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि काउंटर पर टिकटें कम बुक हो रही हैं, जिसे दो शिफ्ट की बजाय एक ही शिफ्ट कर दी गई है। रिजर्वेशन काउंटर वाली खाली बिल्डिंग के लिए रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रिटायरिंग रूम और स्नेक्स बार खोला जा सकता है। जींद रेलवे विभाग द्वारा रिटायरिंग रूम के लिए प्रोपोजल भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि जीन्द में अभी तक इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अगर मंजूरी मिल जाती है तो घंटों तक ट्रेनों का इंतजार करने वाले जींद के यात्रियों के लिए यह एक सौगात होगी।
No comments:
Post a Comment