10 एकड़ जमीन की तलाश में जुटा प्रशासन
संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी चीजों को किया जाएगा शामिल
जींद
डीसी अमित खत्री ने कहा कि जींद में जल्द ही हरियाणा की समृद्धि संस्कृति एवं सभ्यता से जुड़ी ऐतिहासिक वस्तुओं को देखने के लिए हाल आफ फेम की स्थापना करवाई जाएगी। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जींद जिले को हाल आफ फैम निर्माण के लिए चुना गया है। फेम के निर्माण के लिए 10 एकड़ जमीन की तलाश प्रशासन ने शुरू कर दी है। फेम में संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी चीजों को शामिल किया जाएगा ताकि जींद के लोगों को दूरदराज नहीं जाना पड़े। डीसी अमित खत्री मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत प्रदेश के दो जिलों में हाल ऑफ फैम बनाने का निर्णय लिया गया है। इनमें से एक केंद्र जींद जिला में बनाया जाएगा। इस केंद्र में हरियाणा प्रदेश की समृद्धि संस्कृति एवं सभ्यता से जुड़ी सभी चीजों को संजोया जाएगा। इस केंद्र के बनाने का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढिय़ों को ऐतिहासिक चीजों से रूबरू करवाकर उन्हें हरियाणवी संस्कृति से जोड़े रखना है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्लान भी तैयार किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक पर्यटक यहां आकर हरियाणवी सभ्यता एवं संस्कृति से जुड़ सके। इस केंद्र के निर्माण के लिए 20 एकड़ जमीन का होना जरूरी था। मुख्य सड़कों के आस-पास इतनी जमीन मिलना काफी मुश्किल था, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा इस केंद्र को जिला में 10 एकड़ क्षेत्र में बनाने की स्वीकृति प्राप्त कर ली है। जींद के आस-पास ही इसकी स्थापना करवाई जाएगी।
खिलाडिय़ों को सामान देने के लिए आन लाइन कार्यक्रम शुरू
डीसी अमित खत्री ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा खिलाडिय़ों को खेलों का सामान सहजता से उपलब्ध करवाने के लिए एक नया आनलाइन कार्यक्रम शुरू किया है। कोई भी खिलाड़ी घर बैठे खेलों का सामान ऑन लाइन मांग कर मंगवा सकता है। इस कार्यक्रम को शुरू करने के पीछे जिला के खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को निखारना है। उन्होंने बताया कि इस ऑन लाइन सिस्टम का दूसरा फायदा यह है कि कहीं से भी कोई भी व्यक्ति अपने खेल परिसरों में सामान मंगवा सकता है। उन्होंने बताया कि आगामी 13 अक्तूबर से हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन भी शुरू हो रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय अर्जुन स्टेडियम में किया जाएगा।
जींद शहर पूरी तरह से आवारा पशुओं से मुक्त
डीसी अमित खत्री ने कहा कि जिला पूरी तरह से आवारा पशु मुक्त हो चुका है। इस स्थिति को बरकरार रखने के लिए जिला की सीमाओं पर निगरानी रखने के निर्देश पुलिस विभाग को दे दिए गए हैं ताकि अन्य जिलों से हमारे जिले में कोई पशु नहीं छोड़ा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिला में कहीं-कहीं एक-दो आवारा पशु दिखाई दे रहा है। यह पशु अन्य जिलों से छोड़े गए मालूम होते हैं, इसलिए जिला की सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है। जो इक्का-दुक्का पशु दिखाई दे रहे हंै, उन्हें भी जल्द ही नंदीशालाओं तक पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बड़ा बीड़ क्षेत्र में स्थायी नंदीशाला का निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस नंदीशाला में नंदियों को शिफ्ट करने का कार्य भी शुरू हो चुका है।
जल्द होगा सड़क का निर्माण
डीसी अमित खत्री ने बताया कि एसपी की कोठी से सफीदों बाईपास रोड का निर्माण करवाने के लिए भवन एवं सड़क निर्माण विभाग को इसकी जिम्मेदारी जल्द सौंपी जा सकती है। इस पर जिला प्रशासन द्वारा विचार किया जा रहा है। इस बाईपास रोड के बनने से शहर से वाहनों का दबाव कम होगा और यात्रा भी सहज एवं सुरक्षित बन जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला की कई सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है और कई सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा।
कूड़ा-कर्कट से खाद तैयार करने पर मदद देगा प्रशासन
डीसी ने कहा कि ठोस कूड़ा-कर्कट के प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन गंभीर है। उन्होंने जिला के लोगों से कहा है कि वह ठोस कूड़ा-कर्कट को इधर-उधर नहीं फैंक कर इससे कंपोटिंग खाद तैयार करे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर प्रकार की संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। एक सवाल के जवाब में डीसी ने कहा कि जींद शहर के कई कालोनियों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फोगिंग करवाई जाएगी ताकि मच्छरों से फैलने वाले रोगों पर अंकुश लगाया जा सके। फिलहाल जिन कॉलोनियों में फोगिंग होनी है, उनमें एम्पलाइज, कृष्णा, भगत सिंह कॉलोनी समेत कई कालोनी शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि सीवरेज की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन कॉलोनियों के सीवरों में अधिक कूड़ा-कर्कट जमा है, वहां प्राथमिकता के आधार पर सीवरों की सफाई करवाई जाएगी।
सीएम करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन
डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का 14 अक्तूबर को जींद जिला का दौरा प्रस्तावित है। संभवत: मुख्यमंत्री जल्द ही जींद जिले का दौरा कर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रख सकते हैं, जो जींद जिला के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि रामराय गेट को जाने वाली सड़क समेत शहर की कई सड़कों की मुरम्मत का कार्य करवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment