Tuesday, 3 October 2017

भगवती क्लब ने लगाया 14वां रक्तदान शिविर

शिविर में रक्तदाताओं ने दिया 95 यूनिट रक्त
हर तीन माह में रक्तदान करते रहना चाहिए : अनूप गोयल

नरवाना
शहर की सामाजिक संस्था द्वारा एसडी पब्लिक स्कूल में 14 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथी के रूप में एसएमओ देवेंद्र बिंदलिश ने शिरकत की। इस मौके पर प्रधान अनूप गोयल,प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश गोयल, सचिव श्रवण, कैशियर जोनी सिंगला भी मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में डा. गंभीर के नेतृत्व में खानपुर पीजीआई की टीम ने 95 यूनिट रक्त एकत्रित किया। रक्तदाताओं का हौंसला काबिलेतारिफ था और अनेकों लोगों को बिना रक्त दिए वापिस जाना पड़ा। इस अवसर पर एसएमओ देवेंद्र बिंदलिश ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है। रक्त दान करने से व्यक्ति  के शरीर में रक्त का संचार सुचारू रूप से होता है और व्यक्ति अनेकों प्रकार की बीमारियों से बचा रहता है। भगवती क्लब के प्रधान अनूप गोयल ने कहा कि हर व्यक्ति को तीन माह में एक बार रक्तदान करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपका एक यूनिट रक्तदान कई लोगों की जिंदगियां बचा सकता है। रक्तदान करने से शरीर में रोगों के प्रति रोकथाम की क्षमता बढती है। रक्तदान सबसे बड़ा महादान है और हर व्यक्ति अपने जीवन में रक्तदान जरूर करे। गोयल ने कहा कि भगवती क्लब अनेकों प्रकार के सामाजिक कार्य करता है। रक्तदान शिविर में मुख्यातिथी व विशिष्ठ अतिथी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर के दौरान शहर के प्रतिष्ठित डॉ.आरके सिंगला,समाजसेवी प्रभात मितल,संजीव बडऩपुर व विक्रम गोयल ने भगवती क्लब की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके  राजेश गर्ग, नरेश जैन, दिनेश गर्ग, राधेश्याम, वेद सैनी भी मोजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...