राष्ट्रीय स्वदेशी अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली
जींद
: गोपाल विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्वदेशी अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को विद्यालय की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अरूण जैन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के जितेंद्र चहल, विद्यालय के सचिव डा. प्रियदर्शी, प्रबंधक कमेटी की सदस्या अमृता सैनी, प्राचार्य सत्येन्द्र त्रिपाठी समेत स्कूल स्टाफ और प्रबंध समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
स्कूल के प्रधान अरूण जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के हालातों में चीन के निर्मित सामान का विरोध बहुत जरूरी है। चीन के सामान के कारण देश में बेरोजगारी, आतंकवाद बढ़ रहे हैं। आज जो हालात हैं, उनमें अगर पूरा देश एक महीने के लिए भी चीन का निर्मित सामान नहीं खरीदे तो भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो जाएगी और चीन को गहरा झटका लगेगा। उन्होंने बच्चों को बताया कि भारत को सामान बेच कर ही चीन अपनी सेना के खर्च का एक बड़ा हिस्सा जुटाता है और चीनी सेना भारत की तरफ गलत नजर से देखती है। उन्होंने बच्चों को इस दीवाली पर चीनी सामान प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई और साथ इस बात के लिए भी प्रेरित किया कि बच्चे अपने अभिभावकों को भी चीनी सामान का प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। जितेंद्र चहल ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए गए अभियान के सार्थक प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। चीन से मुकाबला बाजार के माध्यम से कर हम बिना गोली के चीन को सबक सिखा सकते हैं। डा. प्रियदर्शी ने भी बच्चों को चीनी सामान के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के प्राचार्य सत्येन्द्र त्रिपाठी ने उम्मीद जताई कि बच्चे इस रैली के माध्यम से खुद भी जागरूक होंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।
No comments:
Post a Comment