ब्लू व्हेल गेम खेलते समय हुई मौत बनी क्षेत्र में चर्चा
परिजनों ने कहा अचानक हुई मौत
नरवाना
गांव बडऩपुर में तीन दिन पहले छात्र राहुल पुत्र सुभाष की हुई संदिग्ध मौत चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर ब्लू व्हेल गेम के कारण मौत की अफवाह फैली हुई है। परिजन मौत को महज इतफाक बता रहे हैं। मामला संदिग्ध यहां पर है कि मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी तीन दिन बाद सतर्क हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना नरवाना प्रभारी हरिओम मृतक के घर पहुंचे और इस घटना को लेकर परिजनों से बात की लेकिन परिजनों ने कहा कि वे तो अनपढ़ हैं, इसलिए वे इस गेम के बारे में कुछ नहीं जानते हैं।
क्या कहना है मृतक के पिता का
मृतक के पिता सुभाष ने बताया कि उसका बेटा रविवार को घर पर था। इसी दौरान दिन के लगभग 12 बजे उसके शरीर पर बहुत ज्यादा पसीना आया तो परिजन उसे लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में गए जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद राहुल के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। पिता ने बताया कि उन्हें ब्लू व्हेल गेम के बारे कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि छात्र की मौत रविवार को हुई थी और सोमवार से ही सोशल साइटों पर अफवाह फै ल गई कि बडऩपुर गांव वासी 22 वर्षीय राहुल पुत्र सुभाष की मृत्यु ब्लू व्हेल गेम खेलने से हुई है और छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है लेकिन छात्र के परिजनों ने इसे क ोरी अफवाह करार दिया है। राहुल नरवाना के पोलिटैक्रिल में तृतीय वर्ष का छात्र है और छुट्टी के दिनों खेतों व मनरेगा में कार्य करता था।
पूरे क्षेत्र में फैली अफवाह
ब्लू व्हेल गेम खेलने से हुई मौत की चर्चा पूरे क्षेत्र में अफवाह की तरह फैल गई है लेकिन इस बारे में पुलिस व आम आदमी के पास का साक्ष्य नहीं है। इसलिए राहुल की मौत के बाद यह मामला आधा सच तो आधा फसाना बना हुआ है। हालांकि पुलिस ने राहुल का फोन कब्जे में लिया है लेकिन पुलिस के पास मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं है। इसलिए भी इस मामले में ठीक से कार्यवाही नहीं कर पा रही है।
क्या कहना है सदर थाना प्रभारी का
सदर थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि ब्लू व्हेल गेम खेलने से हुई मौत की चर्चा सोशल साईट से प्राप्त हुई थी। जब बडऩपुर गांव में जाकर परिजनों से बात की तो उन्होने बताया कि राहुल की मौत अचानक हुई है। उन्हें ब्लू व्हेल गेम के बारे कुछ नहीं पता है। फिलहाल इस बारे कोई शिकायत नही आई है।
No comments:
Post a Comment