Monday, 23 October 2017

जींद शहर के लोगों को मिलेगा सात एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट

प्लांट से ट्रीट हुए पानी को कालवा-किनाना ड्रेन तक पहुंचाया जाएगा
ट्रीटमेंट प्लांट पर आठ करोड़ रुपये की राशि होगी खर्च 

जींद
जींद के लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि लोगों को शीघ्र ही शहर में हांसी रोड पर एक और ट्रीटमैंट प्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी। इस ट्रीटमैंट प्लांट की क्षमता सात एमएलडी की होगी और इससे ट्रीट हुआ पानी कालवा-किनाना ड्रेन में पहुंचाया जाएगा ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके। इस ट्रीटमेंट प्लांट पर लगभग आठ करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
जींद शहर के लोगों को गंदगी से निजात दिलाने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग  द्वारा हांसी रोड पर 15 एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट बनाया हुआ है। इस ट्रीटमेंट प्लांट से ट्रीट हुआ पानी कालवा-किनाना ड्रेन तक पहुंच रहा है। जींद शहर में बढ़ती जनसंख्या के चलते 15 एमएलडी का यह प्लांट बहुत छोटा पड़ रहा था। ऐसे में एक अन्य ट्रीटमेंट प्लांट की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसी आवश्यकता को पूरी करने के लिए हांसी रोड पर ही एक अन्य सात एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। इस ट्रीट्रमेंट प्लांट पर लगभग आठ करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होना पहले ही प्रोसेस में था और अब टैंडर होने के बाद इस ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।
कालवा-किनाना ड्रेन में पहुंचेगा ट्रीट हुआ पानी
हांसी रोड पर बनाए जा रहे ट्रीटमैंट प्लांट से ट्रीट हुआ पानी कालवा-किनाना डे्रन तक पहुंचेगा। इससे इस डे्रन पर पडऩे वाले गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही शहर के लोगों को गंदगी से भी निजात मिलेगी। क्योंकि शहर में सीवरेज व्यवस्था चरमरा जाने के कारण गंदा पानी ओवरफ्लो होने लगता है। ऐसे में इस गंदे पानी को सीधे ट्रीटमैंट प्लांट तक ले जाया जाएगा। जिससे लोगों को गंदे पानी से तो निजात मिलेगा साथ ही ट्रीट हुए पानी से किसानों को भी लाभ पहुंचेगा। ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू करवाया जाएगा।
आठ करोड़  की लागत से ट्रीटमेंट प्लांट का होगा निर्माण
जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता हरभजन सिंह ने बताया कि हांसी रोड पर शीघ्र ही सात एमएलडी के ट्रीटमेंट प्लांट का शीघ्र ही निर्माण करवाया जाएगा। इस पर लगभग आठ करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाला पानी कालवा-किनाना ड्रेन तक पहुंचाया जाएगा ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...