Sunday, 8 October 2017

पटाखों के रूप में लक्ष्मी को आग लगाना कैसी समझदारी : सुनील मुनि

16 अक्तूबर को निकाली जाएगी पटाखा निषेध रैली 

नरवाना
श्री एसएस जैन सभा द्वारा कविरत्न सुनील मुनि महाराज ने पत्रकारों से बातचीत मे कहा कि दीवाली पर्व पवित्र करने वाला पर्व है। लेकिन देश की नासमझी कहो या र्दुभाग्य आज लोग पर्व पर ही अपवित्रता बढ़ाते जा रहे हैं। दीवाली पर सब जगह शोर शराबा, कचरा, आग, जहरीली गैस का साम्राज्य छा जाता है। हर साल हजारो लाखों,बच्चे दुर्घटना का शिकार हो जाते है। अनेक जगहों पर आगजनी की घटनाए होती है व  दमेे और दिल के मरीजों का जीना मुश्किल हो जाता है। कविरत्न सुनील मुनि महाराज ने कहा कि पटाखा फैक्टरी में आग लगने की घटनाएं आम होती जा रही है पर फिर भी समझदार कहलाने वाले लोगों का देश ना जाने क्यों हर साल लगभग तीन-चार हजार करोड़ रुपये पटाखों पर फूक देते हैं। उन्होंने कहा कि पटाखों के रूप में लक्ष्मी को आग लगाना कैसी समझदारी है। अगर त्यौहार मनाना है तो गरीबों कों मिठाई खिलाएं और भाईचारा बढ़ाएं, खुशियां आपस में साझी करो। लोगोंं में पर्यावरण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करें। पटाखों के समर्थन का मतलब चीन जैसे विरोधपूर्ण देश को मजबूती देना भी है। जो कि देशभक्त के लिए शोभाप्रद नहीं है। उन्होने अपील की है कि पटाखो को त्याग कर पर्यावरण प्रेमी होने के साथ साथ देशभक्त होने का परिचय दे। जैन स्थानक सदस्य पृथ्वी चंद जैन, राजेश जैन, सोनू जैन, अचल मित्तल, लब्बू जैन व नीरज जैन ने बताया कि सुनील मुनि महाराज की प्रेरणा से आतिशबाजी छोड़ो अभियान के तहत नरवाना के स्कूलों में बच्चों को प्रेरित करने के लिए शपथ पत्र और जन-जागरण अभियान के तहत स्कूलों का दौरा किया जा रहा है। जिसमें हजारों छात्रों ने पटाखे ना जलाने के शपथ पत्र भी दिए है। उन्होने बताया कि इस पटाखा निषेध अभियान के तहत आगामी16 अक्तूबर को वर्धमान जैन स्कूल में शपथ समारोह केे साथ हजारों बच्चों द्वारा विशाल पटाखा निषेध रैली निकाली जाएगी। इस अवसर पर नरेश जैन, विमल जैन, हरिओम जैन, सुरेश जैन, महावीर जैन, मुकेश जैन, अचल मित्तल, राजेश जैन, सोनू जैन, जयप्रकाश, दक्ष जैन, लब्बू जैन, रोशन जैन व आदिश जैन इत्यादि समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...