Wednesday, 18 October 2017

सीनियर सिटीजन फोरम ने 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को दिया सम्मान

अकेलापन व घर से बाहर न निकल पाना ही बुजुर्गों के लिए सबसे बड़ी समस्या : खडगटा
ओल्ड ऐज होम के लिए बजट का हो प्रावधान

जींद
सीनियर सिटीजन फोरम की ओर से डीआरडीए सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्धों को स मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फोरम के अध्यक्ष एवं पूर्व वीसी डा. एके चावला ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर एडीसी धीरेंद्र खडगटा व विशिष्ट अतिथि के तौर पर इंडस ग्रुप के निदेशक सुभाष श्योराण ने शिरकत की। इस अवसर पर फोरम पदाधिकारियों व सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। फोरम के पूर्व अध्यक्ष इंद्र सिंह भारद्वाज, कर्नल डीके भारद्वाज, सियाराम शास्त्री, जेपी गर्ग, डा. उषा चावला समेत अनेक पदाधिकारी व सदस्यों ने विशेष सहयोग दिया।
ओल्ड ऐज होम के लिए बजट का हो प्रावधान
मुख्य अतिथि एडीसी ने कहा कि बुजुर्गों की बदौलत ही आज हम इस मुकाम पर पहुंचें हैं। हमें बुजुर्गों का आदर करना चाहिए। बुढ़ापे के समय बुजुर्गों की समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे समय में उन्हें अकेलापन काफी सताता है। क्योंकि वे न तो घर से बाहर निकल पाते और न ही किसी से बातें कर पाते। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को चाहिए कि वह ओल्ड ऐज होम बनाकर भवन के मेनटेंनेंस के लिए सालाना बजट भी जारी करे। क्योंकि सीनियर सिटीजन का सोसायटी के लिए बड़ा कंट्रीब्यूशन होता है। ड्रग्स के खिलाफ बुजुर्ग अभियान चलाएं, ताकि युवा पीढ़ी सुधर पाए। एडीसी ने यूएसए के प्रोग्राम का उदाहरण देकर बुजुर्गों को क युनिटी सर्विस देने को कहा। कहा कि आज की युवा पीढ़ी बुजुर्गों का स मान नहीं करती। इंडोनेशिया में बच्चों को बुलाकर बुजुर्ग माता पिता के पैर धुलवाने के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद दिलाया जाता है कि वे अपने बुजुर्गों को मान स मान दें। विशिष्ट अतिथि सुभाष श्योराण ने कहा कि जो कुछ उन्हें मिला है वह उसकी मां के आशीर्वाद की बदौलत मिला है। उन्होंने कहा कि वे अपनी मां को फोरम की सदस्य बनाकर 11 हजार रुपए अनुदान देंगे। साथ ही उन्होंने सीनियर सिटीजन को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
सात वयोव्द्ध स मानित
समारोह में फोरम की ओर से 80 वर्ष आयु से अधिक वयोवद्धों को कंबल, प्रशस्ति पत्र आदि देकर स मानित किया गया। साथ ही आयोजकों ने उनकी लंबी उम्र की कामना की। स मानित होने वाले बुजुर्गों में फोरम सदस्य साढ़े 87 वर्षीय ज्ञानेश्वर दास जैन के अलावा तीर्थदास अरोड़ा, कैप्टन प्यारेलाल, सूरजभान वर्मा, चमनलाल ग्रोवर, मेजर जनरल एसी मंगला व रामभगत गौतम शामिल रहे। इस मौके पर अध्यक्ष डा. एके चावला ने फोरम द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने, पौधारोपण करने समेत कई कार्यों में संस्था अहम भूमिका निभा रही है। बुजुर्गों का स मान देना व युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करना ही संसंस्था का उद्देश्य है। सबसे विशेष बात यह है कि यह संस्था राजनीति से दूर होकर समाज कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
कैप्टन गौरी को किया पुरस्कृत
कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन फोरम की ओर से हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी कैप्टन गौरी कक्कड़ को भी स मानित किया गया। दो बहनों व एक भाई वाले परिवार में सबसे छोटी बेटी गौरी की दिसंबर 2016 में आर्मी में कैप्टन के पद पर ज्वाइनिंग हुई है। बीडीएस की पढ़ाई करने के बाद अब डा. गौरी आर्मी में जवानों के दांतों की बीमारियों का इलाज कर उन्हें देश सेवा के लिए स्वस्थ बनाए रखेंगी। डॉ गौरी ने बताया कि उसके पिता केवल कृष्ण रिटायर्ड अकाउंट आफिसर हैं और उनकी माता कांता कक्कड़ सुपरीटेडेंट पद से सेवानिवृत हैं। उन्होंने बताया कि उसका लक्ष्य देशसेवा में अपना योगदान देने का है। इसलिए वे आर्मी में कैप्टन के पद पर भर्ती हुई हैं।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...