Thursday, 5 October 2017

दो लोगों के बदले एटीएम कार्ड, सवा लाख निकलवाए

अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज

जींद
जिले में सक्रिय एटीएम बदलने वाले गिरोह ने दो लोगोंं के एटीएम कार्ड बदलकर लगभग सवा लाख रुपये की राशि को निकलवा लिया। संबंधित थाना पुलिस ने पीडि़त उपभोक्ताओं की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव घसो कलां निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस वह उचाना आया हुआ था। जरूरत पडऩे पर बस अड्डे के निकट बने एटीएम बूथ से राशि निकलवाने के लिए चला गया। प्रयास के बाद भी राशि नहीं निकली तो बूथ में खड़े युवक ने सहायता के लिए उसका एटीएम कार्ड ले लिया। बावजूद इसके राशि नहीं निकली जिस पर वह घर वापस लौट गया। बाद में उसके फोन पर मैसेज आया कि उसके खाते से 72 हजार रुपये की राशि गायब हो गई। 32 हजार रुपये की राशि एटीएम से निकलवाई गई थी जबकि 40 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर करवाए गए थे। उधर, गांव बरटा निवासी हरीश गत दिवस नरवाना हरियल चौंक स्थित एटीएम बूथ से राशि निकलवाने गया हुआ था। उस दौरान उसके पीछे बूथ में दो युवक और आ गए। कोशिश के बाद भी राशि नहीं निकली तो दोनों युवकों ने उसका एटीएम कार्ड ले लिया और राशि निकलवाने की कोशिश की लेकिन राशि फिर भी नहीं निकली। जिस पर वह वापिस घर लौट आया। बाद में उसके फोन पर 40 हजार रुपये निकाले जाने का संदेश आया। दोनों उपभोक्ताओं का कहना था कि जब उन्होंने अपने एटीएम कार्ड को जांचा तो वह बदला हुआ था। संबंधित थाना पुलिस ने पीडि़तों की शिकायतों पर चोरी तथा धोखाधड़ी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...