बस स्टैंड के लिए 14 करोड़ का बजट जारी
प्रशासकीय अनुमति मिलने के बाद निर्माण का रास्ता साफ
जींद : पिंडारा के पास बाईपास रोड पर जींद के नए बस अड्डे के निर्माण के लिए 14 करोड़ रूपए का बजट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा बस अड्डे के निर्माण को प्रशासकीय अनुमति मिलने के बाद इसके निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। जल्द लोक निर्माण विभाग बस अड्डे के निर्माण को लेकर टैंडर जारी कर देगा।
इस समय जींद का बस अड्डा गोहाना रोड पर है। जब इस बस अड्डे का निर्माण हुआ था, तब यह शहर से बहुत बाहर था। शहर के विकास और शहर की आबादी बढऩे के साथ यह बस अड्डा शहर के बीच आ गया। अब स्थिति यह है कि पंजाब से जींद होकर दिल्ली आने-जाने वाली बसें हों या जींद से हिसार और बरवाला या फिर जींद से कैथल, चंडीगढ़ और करनाल आने-जाने वाली बसें हों, सभी को पूरा शहर पार करना पड़ता है। इससे शहर में जाम लगता है और बड़े सड़क हादसे होते रहते हैं। बस अड्डे को शहर से बाहर निकालने की योजना साल 2012 में बनी थी। 3 जून 2012 को तत्कालीन सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने नया बस अड्डा पिंडारा गांव के पास नरवाना-रोहतक नैशनल हाईवे के बाईपास रोड पर बनाने की घोषणा जींद रैली में की थी। बस अड्डे के लिए पिंडारा के पास 12 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कांग्रेस सरकार के शासन में ही हो गया था। भाजपा के शासन में अब बस अड्डे के निर्माण को प्रशासकीय अनुमति देने के बाद 14 करोड़ रूपए का बजट भी जारी कर दिया गया है। बस अड्डे के निर्माण पर लगभग 29 करोड़ रूपए की राशि खर्च होगी। इसके निर्माण का जिम्मा सरकार ने लोक निर्माण विभाग को दिया है।
बाक्स
बस अड्डे के निर्माण के लिए 14 करोड़ का बजट जारी : जीएम
हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो के महाप्रबंधक महताब सिंह खर्ब के अनुसार जींद के नए बस अड्डे के निर्माण के लिए 14 करोड़ रूपए का बजट जारी कर दिया गया है। निर्माण को प्रशासकीय अनुमति भी मिल गई है। जल्द लोक निर्माण विभाग बस अड्डे के निर्माण को लेकर टैंडर जारी करेगा।
बाक्स
12 एकड़ में झज्जर के बस अड्डे की तर्ज पर होगा निर्माण
पिंडारा के पास जींद के नए बस अड्डे का निर्माण 12 एकड़ जमीन में होगा। नए बस अड्डे का निर्माण झज्जर के बस अड्डे की तर्ज पर किया जाएगा। झज्जर के बस अड्डे को हरियाणा का सबसे बेहतर बस अड्डा माना जाता है। यह देखने में एक माल जैसा नजर आता है और इसमें नीचे भू-तल पर कमर्शियल काम्पलैक्ष बनेगा। इससे रोडवेज को काफी आय होगी। पहली मंजिल पर परिवहन विभाग के अधिकारियों के दफ्तर बनेंगे। जींद डिपो की वर्कशाप भी नए बस अड्डे के पास बनेगी।
बाक्स
बस अड्डा बनने से जाम से मिलेगी मुक्ति
पिंडारा के पास नया बस अड्डा बनने से शहर के बीच से बसों का आवागमन बंद हो जाएगा। इससे शहर में रानी तालाब चौक, एसडी स्कूल मोड़, सफीदों गेट, पुरानी सब्जी मंडी मोड़ और पटियाला चौक पर हर समय लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
No comments:
Post a Comment