कोई भी व्यक्ति काम की दर्खास्त इस सिटीजन सर्विस सैंटर में दे सकेगा
जींद
नागरिकों को रोजमर्रा से जुड़ी जीवनोपयोगी सेवाओं को अविलंब एवं निर्बाध तरीके से उपलब्ध करवाने के उदेश्य से प्रत्येक नगरपालिका, नगर परिषद कार्यालय के पास सिटीजन सर्विस सैंटर स्थापित किया जाएगा। इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या अथवा कार्य से जुड़ी दर्खास्त अथवा आवेदन फार्म दे सकता है। यह जानकारी वीरवार को हरियाणा स्थानीय निकाय के निदेशक नितिन यादव ने जींद में आयोजित एक बैठक में दी। लोकल बोडिज के निदेशक नितिन यादव ने यहां आयोजित बैठक में कहा कि सिटीजन सर्विस सैंटर में लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। नगरपरिषद एवं नगरपालिका से जुड़े लोगों के विभिन्न प्रकार के फार्म भी यहां भरवाएं जा सकेंगें । ये फार्म अथवा आवेदन पत्र संबंधित कर्मी को भेजे जाएगें। उन्होंने कहा कि प्रोपर्टी टैक्स की वसूली के लिए प्रोपर्टी टैक्स मॉडयूल बनाए जाएंगें। प्रोपर्टी मैपिंग के लिए प्रक्रिया समुचित तरीके से चलनी चाहिए। नगरपालिका, नगरपरिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर स्थानीय निकाय द्वारा लागू की जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद, नगरपालिका के कर्मी लोगों की मांग के अनुरूप कार्य योजनाएं तैयार करें। ऐसा प्रयास करें कि इन कार्य योजनाओं से लोगों को अधिकाधिक लाभ हो। ऐसा करने से स्थानीय निकाय की आमदनी में भी बढ़ौतरी होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय के पास बजट भी होता है और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहक भी उपलब्ध है। इसलिए नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर कार्य योजनाएं तैयार करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांव व कस्बों को पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त बनाया गया है। इस परिपाटी को पूरी तरह से भविष्य में भी लागू रखें। स्वच्छता को लोगों की आदत में शुमार करें। जहां-जहां अतिरिक्त शौचालायों के निर्माण की जरूरत है, नागरिकों की सुविधा के लिए इस काम को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विंडो पर शिकायतें ओवरडयू न होने पाएं। अधिकारी समयबद्ध तरीके से उनका निपटारा करना सुनिश्चत करें। निदेशक ने कहा कि नगरपरिषद, नगरपालिका परिधि में लाइट बेकार में न जले इसपर नजर रखी जानी चाहिए। बैठक में डीसी अमित खत्री ने इंटरसिटी बस सर्विस परियोजना को सिरे चढ़ाने संबंधी बात भी निदेशक के सम्मुख रखी। इस बैठक में जींद, फतेहबाद जिलों के नगरपरिषद व नगरपालिकों से जुड़े कर्मियों ने भाग लिया। इन जिलों में चल रही विकास परियोजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गई।
No comments:
Post a Comment