Thursday, 5 October 2017

चाइनीज सामान के बहिष्कार की शपथ

स्कूली बच्चों ने कहा नहीं खरीदेंगे चाइनीज सामान

जींद : दिपावली नजदीक आने के साथ ही चाइनीज सामान के खिलाफ जींद में आवाज पिछले साल की तरह फिर बुलंद होने लगी है। इसमें वीरवार को राजपुरा गांव के विद्या
विहार वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय के संचालक दलशेर लोहान और दिल्ली कैंपस जींद के निदेशक जितेंद्र चहल ने स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में विद्या विहार सीनियर सैकेंडरी स्कूल राजपुरा, नवदुर्गा सीनियर सैकेंडरी स्कूल जींद  तथा एसके मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल गुलकनी में जाकर चाइनीज सामान के बहिष्कार की शपथ स्कूली बच्चों को दिलवाई। 
इस मौके पर दलशेर लोहान और जितेंद्र चहल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह चीन में बने सामान की जगह अपने देश में बने सामान का इस्तेमाल करें। दुर्गा स्कूल के संचालक शिव नारायण शर्मा के नेतृत्व में 1500 विद्यार्थियों और 80 अध्यापकों ने स्वदेशी के प्रयोग की शपथ ली। इसी तरह विद्या विहार स्कूल राजपुरा के प्रधानाचार्य संदीप नरवाल के नेतृत्व में 1000 बच्चों और 50 अध्यापकों तथा एसके मैमोरियल स्कूल गुलकनी के प्रबंधक हरिराम शर्मा के नेतृत्व में 900 बच्चों और  45 अध्यापकों ने शपथ लेकर लोगों को चाइनीज सामान का बहिष्कार कर स्वदेशी सामान के इस्तेमाल बारे जागरूक करने में स्वदेशी जागरण मंच का भरपूर सहयोग करने की शपथ ली। दलशेर लोहान ने बताया कि आज के समय में चीन हमारा दुश्मन देश है। यह हमारे देश में अपने समान का व्यापार करके अरबों रूपए कमा रहा है। जितेंद्र चहल ने बच्चों को बताया कि चीन कच्चा माल भी हमारे देश से ही ले रहा है और तैयार माल को कई गुना दामों में बेचकर लगभग 53 अरब रूपए प्रतिवर्ष कमा रहा है। इसी पैसे से वह उन पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद कर रहा है, जो भारत पर आए दिन हमला कर रहे हैं। आतंकवाद की जन्नत बने पाकिस्तान की भी चीन इसी पैसे से हर तरह से आर्थिक मदद कर रहा है। 1962 के युद्ध में भारत की 4300 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा करने के बाद भी अपनी विस्तारवादी नीति के तहत चीन अरुणाचल प्रदेश का 90000 वर्ग किलोमीटर भू-भाग और मांग रहा है। ऐसे चीन के सामान का हर राष्ट्रवादी विचारधारा रखने वाले को बहिष्कार करना होगा। स्वदेशी जागरण मंच ने चीनी सामान का बहिष्कार करने तथा इसको एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने का निर्णय लिया । 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...