जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित
नशे से दूर रहने का किया आह्वान
जींद
एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। हम रहें ना रहें लेकिन वतन पर मिटने वालों की शहादत को हमेशा नमन किया जाता रहा है और किया जाता रहेगा।
एसएसपी डा. अरूण पुलिस लाइन में पुलिस शहीदी दिवस पर देश में पुलिस अधिकारियों व जवानों की शहादत पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए पुलिसकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। डीएसपी कप्तान सिंह ने इस वर्ष देश में शहीद हुए 379 शहीदों के नाम पढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। एसएसपी डा.अरूण सिंह ने कहा कि पुलिस का जवान हमेशा अपने कर्तव्य का निर्वाह करता हुआ अपनी डयूटी को पूरा करता है। भले ही उसके सामने किसी भी प्रकार की परेशानी व चुनौतियां क्यों न आएं। यहां तक कि वह अपनी जान की बाजी लगा कर देशवासियों की रक्षा करने के लिए हर समय तत्पर रहता है। इसी कड़ी में 21 अक्तूबर को हमेशा पुलिस शहीदी स्मृति दिवस के रूप में देश भर में मनाया जाता हैं। इस दिन कुछ आतंकी ताकतों ने हमारे पुलिस अधीक्षक व अन्य पदों पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर हमला कर उन्हें मार दिया था। तभी से देश में पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मना कर उन महान शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित की जाती है तथा उनके परिवार के लोगों को मान सम्मान दिया जाता है ताकि शहीदों की शहादत को हमेशा याद किया जाता रहे।
नशे छोडऩे के प्रति किया जवानों को किया प्रेरित
एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि वह शहीद जवानों को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देने आए हैं तो उन्हें आज कुछ त्याग भी करना पड़ेगा। हमें चाहिए कि हम नशे से दूर रहे और दूसरों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करें तभी हमारी सच्ची श्रद्धांजलि उन शहीदों के प्रति होगी।
इन शहीदों को किया गया याद
कार्यक्रम में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को नमन किया गया। पुलिस शहीदी कार्यक्रम में शनिवार प्रात पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। देश के इन राज्यों से इस संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मी शहीद हुए जिन्हें नमन किया गया। जिसमें आंध्रपदेश 5, अरूणाचल प्रदेश में 2, आसाम 1, बिहार 12, छत्तीसगढ़ 23, दिल्ली 13, गुजरात 2, जम्मू कश्मीर 42, झारखंड 2, कर्नाटका 12, मध्यप्रदेश 1, महाराष्ट्र 1, मणीपुर 3, मेघालय 2, उड़ीसा 9, राजस्थान 1, तमीलनाडू 2, उत्तराखंड 7, यूपी 76, पश्चिम बंगाल 16, बीएसएफ 54, सीआइएसएफ 13, सीआरपीएफ 49, एफएस,सीडी एंड एचजी 6, आईटीबीपी 11, एनसीबी 1, एनडीआरएफ 2, एसएसबी 2 जवानों को याद किया गया।
जींद पुलिस के चार जवान हुए शहीद
जींद में भी बीते वर्षों में एक सब इंस्पेक्टर हसंराज, एएसआई नरेन्द्र सिंह, इएचसी राजकुमार, कांस्टेबल बलजीत सिंह ने भी अपनी डयूटी के प्रति सच्चा निर्वहन करते हुए अपना बलिदान दे दिया। इन शहीदों के परिवारों को एसएसपी डा. अरूण सिंह ने मान सम्मान दिया ताकि इनकी शहादत को हमेशा हमेशा के लिए याद किया जाता रहे।
ये रहे मौजूद
श्रद्धांजलि समारोह में सीटीएम सत्यवान मान, डीएसओ विनोद बाला, भाजपा जिला अध्यक्ष अमरपाल राणा, जिला परिषद चेयरपर्सन पद्मा सिंगला, भाजपा नेता विनोद सिंगला, डीएसपी कुलवंत बिश्रोई, डीएसपी कप्तान सिंह, डीएसपी परमजीत सिंह, डीएसपी सुनील कुमार सफीदों, डीएसपी पवन कुमार, सिक्योरिटी इंचार्ज महेन्द्र सिंह, आरके मोर, कर्नल डीके भारद्वाज, एमआर गौड़, इन्द्र सिंह भारद्वाज, सूबेदार रमेश कौशिक, कमांडर आरके शर्मा, पुलिस रिटायर्ड एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष आजाद पालवां सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment