हरियाणा स्वर्ण जयंती प्रश्नोत्तरी के तहत स्कूलों में होंगे कार्यक्रम
विद्यालय एवं संकुल और कलस्टर स्तर पर कार्यक्रम 16 से
खंड स्तर, जिला स्तर और फिर प्रदेश स्तर पर होंगे कार्यक्रम
जींद
प्रदेश में विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शुरूआत में यह कार्यक्रम विद्यालय एवं संकुल, कलस्टर स्तर पर होंगे, उसके बाद खंड, जिला और प्रदेश स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा हरियाणा स्वर्ण जयंती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल एवं संकुल तथा कलस्टर स्तर पर 16 और 17 अक्तूबर को होगा। इसके बाद खंड स्तर पर कार्यक्रम 23 से 25 अक्तूबर को होगा। जिला स्तर पर 27 और 28 अक्तूबर को होगा। इसके अलावा राज्य स्तर पर 30 अक्तूबर और 1 नवम्बर को प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता के लिए राज्य के क्विज क्लब के प्रश्र बैंक का निर्माण करने वाली टीम के द्वारा हरियाणा स्वर्ण जयंती प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता के प्रश्न बैंक का निर्माण किया जाएगा। प्रतियोगिता 3 वर्गों में होगी। पहले वर्ग में कक्षा 3 से 5, दूसरी चरण में 6 से 8 और तीसरे चरण में 9 से 12 कक्षा के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में सभी प्रश्र बहुविकल्प होंगे, जिनके 4-4 विकल्प होंगे। प्रतियोगिता में सभी प्रश्न बैंक में से ही पूछे जाएंगे। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर पहला स्थान पाने वाले को 31 हजार, द्वितीय स्थान पाने वाले को 21 हजार और तृतीय स्थान पाने वाले को 11 हजार रूपए का पारितोषिक दिया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले को 1 लाख 1 हजार, द्वितीय स्थान पाने वाले पर 51 हजार और तृतीय स्थान पर पाने वाले को 31 हजार रूपए दिए जाएंगे। राज्य स्तर पर ईनाम राशि का 80 प्रतिशत विद्यालय और 20 प्रतिशत टीम सदस्यों को दिया जाएगा। यह 80 प्रतिश्ता राशि विद्यालय के विकास पर खर्च होगी। यदि विजेता टीम में एक से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हैं तो पारितोषिक की राशि भी उसी अनुपात में विद्यालयों में बांटी जाएगी। राज्य स्तर पर मुख्य राउंड पर पहुंचने वाली सभी टीम को प्रोत्साहन पुरस्कार राशि के रूप में प्रदान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment