Thursday, 26 October 2017

...अब लोगों के हाथों में होंगे नए रंगीन राशन कार्ड

विभाग ने राशन कार्ड वितरित करने का लिया निर्णय
उपभोक्ताओं का 12 साल लम्बा इंतजार हुआ खत्म
जिलेभर के उपभोक्ताओं के लिए जारी हुए 328660 राशन कार्ड
नए राशन कार्ड पर अब फोटो के स्थान पर होगा आधार नंबर

जींद 
जिला के लोगों के हाथ में अब शीघ्र ही नए रंगीन राशन कार्ड होंगे। राशन कार्ड छपाई का कार्य पूरा कर सभी को डाटा पर आधारित राशन कार्ड संबंधित निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों के माध्यम से डोर टू डोर बंटवाए जाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसका पूर्ण रिकार्ड भी विभाग द्वारा रखा जा रहा है। सभी कैटेगरी उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग चार कलरों के राशन कार्ड बनवाए गए हैं और इनकी खास बात यह है कि नए राशन कार्ड पर परिवार का फोटा चस्पा होने की बजाए उस पर आधार नंबर अंकित है ताकि राशन आंबटन के दौरान सही जानकारी उपभोक्ता तथा विभाग को लगातार मिलती रही और राशन बांटने में किसी प्रकार की धांधली न हो। इसके लिए बकायदा ऑन लाइन सिस्टम अपनाया गया है। 
12 साल से नए राशन कार्ड का इंतजार कर रहे थे लोग
गौरतलब है कि राशन कार्डो के प्रयोग की समयाविधि पांच वर्ष थी। वर्ष 2005 में राशन कार्ड बनने के बाद नए राशन कार्ड जारी नहीं हुए थे। जिसके कारण काफी सारे उपभोक्ताओं के राशन कार्ड या तो फट गए थे या फिर गुम हो गए थे। पिछले 12 सालों से जिला में लोग राशन कार्डों का इंतजार कर रहे थे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने जल्द ही उपभोक्ताओं तक रोशन कार्ड पहुंचाने का निर्णय लिया था। इसी को लेकर वरटियेबल डाटा के नए राशन कार्डों को उपलब्ध करवाया जाना था। विभाग द्वारा मै कैपिटल बिजनस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नई दिल्ली को नए राशन कार्डों की छपाई का टैंडर अलॉट किया गया था। जिसके द्वारा सभी जिलों में नए राशन कार्ड जैसे की एपीएल (हरा), ओपीएच (खाकी), बीपीएल (पीला), एएवाई (गुलाबी) रंग के कार्ड छपवाए गए हैं। इन कार्डों की छपाई का कार्य पूरा कर अब इन्हें वितरित करने का कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके चलते खाद्य एवं आपूर्ति विभाग उपभोक्ताओं के हाथों में जल्द ही नए राशन कार्ड होंगे। जिले में सभी तरह की कैटेगरी के अलग-अलग 328660 राशन कार्ड प्रिंट होकर विभाग के पास पहुंचे है। 
ये होगी राशन कार्ड की फीस
लोगों को राशन कार्डों के लिए फीस भी अदा करनी होगी।  एपीएल (हरा) कार्ड के लिए 20 रुपये, ओपीएच (खाकी) के लिए 15 रुपये, बीपीएल (पीला) दस रुपये, एएवाई (गुलाबी) कार्ड के लिए मात्र पांच रुपये फीस देनी होगी। 
जिले में किस राशन कार्ड के कितने हैं उपभोक्ता
राशन कार्ड                     उपभोक्ताओं की संख्या 
एएवाई (गुलाबी)               18763
बीपीएल (पीला)              51452
ओपीएच (खाकी)             102745
एपीएल (हरा)                155700
जिले में कितने हैं डिपू पर होता है राशन वितरित
खंड नाम               संख्या
जींद                      156
नरवाना                   162
सफीदों                    80
उचाना                    52
अलेवा                    35
जुलाना                    58
पिल्लूखेड़ा                 41
राशन कार्ड के हिसाब से ये मिलती हैं सुविधाएं 
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अपने उपभोक्ताओं को कार्डो के अनुसार अलग-अलग मात्रा और कीमत में राशन देता है। बीपीएल और ओपीएच उपभोक्ताओं को पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति दो रुपये किलो गेहूं मिलता है। एएवाई (गुलाबी) उपभोक्ताओं को 35 किलोग्राम गेहूं दो रुपये प्रति किलोग्राम कीमत से तथा एएवाई को दो किलोग्राम चीनी प्रति महीना 13.50 रुपये प्रति किलो की दर से, एएवाई और बीपीएल उपभोक्ताओं अढाई किलो ग्राम दाल 20 रुपये प्रति किलो की दर से मिलती है।
क्या कहते हैं जिला खादय एवं आपूति निंयत्रक
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक विजय ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं के लिए नए राशन कार्ड छप कर आ चुके हैं और इन राशन कार्डों को वितरित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इन राशन कार्डों को मिलने के बाद लोग इन राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। राशन कार्ड वितरित करने का पूरा रिकार्ड विभाग द्वारा रखा जाना है। इसके साथ ही जिन लाभार्थियों के राशन कार्डों पर आधार नंबर अंकित नहीं है उनसे संबंधित निरीक्षक, उपनिरीक्षक द्वारा आधार नंबर राशन कार्ड में मौके पर ही अंकित करके अपनी मोहर सहित अंकित करेगा। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...