हर ब्लाक में एक प्राइमरी स्कूल बनेगा स्मार्ट स्कूल
डीसी के पास भेजी 5-5 स्कूलों की सूची
बजट मिलते ही स्कूलों में बनेंगे लोकर
जींद : जिले के 7 ब्लाकों में एक-एक प्राइमरी स्कूल स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें पढऩे वाले बच्चे बैग लैस होंगे। वह एक बार स्कूल में बैग जरूर लेकर आएंगे, लेकिन इसके बाद स्कूल में बनाए गए लोकर में बच्चों को अपना बैग जमा कराना होगा। शिक्षा अधिकारियों ने प्रत्येक ब्लाक से 5-5 स्कूलों की सूची डीसी अ
मित खत्री को भेजी है। जल्द ही प्रत्येक ब्लाक में एक स्कूल को स्मार्ट स्कूल के तौर पर फाइनल करते हुए इस स्कूल में लोकर बनाने का काम शुरू होगा।
बच्चों पर बढ़ रहे बैग के बोझ से निजात दिलाने के लिए प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से प्राइमरी स्कूलों में लोकर बनाने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले सरकार द्वारा प्रत्येक ब्लाक में एक प्राइमरी स्कूल को पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर एक स्कूल का चयन किया जाएगा। इस स्कूल में पढऩे वाले बच्चे दाखिले के बाद एक बार स्कूल में बैग लेकर आएंगे। इसके बाद उन्हें सुबह और शाम के समय में अपने बैग को वापस घर नहीं ले जाना पड़ेगा। शिक्षा विभाग द्वारा स्मार्ट स्कूल में एक लोकर का निर्माण करवाया जाएगा। इस लोकर में सभी बच्चों के बैग स्कूल की छुट्टी के बाद जमा होंगे। प्रत्येक ब्लाक से बीईओ द्वारा 5-5 स्कूलों के नाम स्मार्ट स्कूल के लिए भेजे गए हैं। संबंधित अधिकारी ने इन स्कूलों की सूची जींद के डीसी अमित खत्री को भेज दी है।
बॉक्स
किस ब्लाक में कौन से 5 स्कूल सूची में शामिल
डीसी को भेजी सूची में प्रत्येक ब्लाक से 5 स्कूलों के नाम भेजे गए हैं। इनमें से 1 स्कूल को स्मार्ट स्कूल के तौर पर फाइनल किया जाएगा। अलेवा ब्लाक से जीएसएसएस शामदो, जीजीएसएसएस नगूरां, जीपीएस पेगां, जीपीएस खांडा और जीपीएस अलेवा शामिल है। जुलाना ब्लाक से जीजीएमएस या जीजीपीएस बराड़ खेड़ा, जीएमएस या जीपीएस शामलो खुर्द, जीजीपीएस मालवी, जीएमएस या जीपीएस कमाचखेड़ा और जीएमएस या जीपीएस गोसाईखेड़ा शामिल है। जींद ब्लाक से जीपीएस जीतगढ़, जीपीएस अहिरका, जीपीएस अमरहेड़ी, जीएमएस ईंटल कलां और जीएमएस जीवनपुर शामिल है। पिल्लूखेड़ा ब्लाक से जीपीएस जामनी, जीजीपीएस ढाठरथ, जीपीएस पिल्लूखेड़ा, जीएमएस धड़ौली और जीजीएमएस गांगोली शामिल हैं। ब्लाक नरवाना से जीपीएस गुरूसर, जीपीएस कोयल, जीपीएस सच्चाखेड़ा, जीएमएस हरनामपुरा और जीजीएमएस लोन शामिल है। ब्लाक सफीदों से जीपीएस पाजू कलां, जीपीएस सिंघाना, जीपीएस मलिकपुर, जीएमएस बहादुरगढ़ और जीएमएस सफीदों मंडी शामिल है। उचाना ब्लाक से कहसून, जीपीएस छात्तर, जीपीएस घसो, जीजीपीएस काकड़ौद और जीपीएस भौंसला शामिल है।
बॉक्स
क्या कहती हैं बीईओ
अलेवा की बीईओ डॉ. सुदेश सिवाच ने कहा कि सरकार की ओर से प्रत्येक ब्लाक में एक स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा। इस स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के लिए स्कूल में ही लोकर बनाए जाएंगे। इन लोकरों में छुट्टी के बाद बच्चों के बैग जमा होंगे। प्रत्येक ब्लाक से 5-5 स्कूलों की सूची भेजी गई है। बजट मिलते ही जिस भी स्कूल का नाम स्मार्ट स्कूल के लिए फाइनल होगा, उसमें लोकर का निर्माण करवा दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment