गुरुग्राम व मेवात के गांवों में चलाएंगी अभियान
जींदराष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गुरुग्राम व मेवात के गांवों में जींद के गांव बीबीपुर की दीपा महिलाओ को कानूनों के साथ सशक्त करने का काम करेंगी। दीपा को यह जिम्मेवारी एक्सप्रैशन इंडिया के साथ मिलकर दी गई है। दीपा ने बताया कि यह उनके लिए बेहतरीन मौका है कि स्मार्टग्राम पहल में उनको महिला अधिकारों के प्रति सशक्त करने के लिए जि़म्मेवारी मिली है। वो इस जिम्मेवारी को निष्ठापूर्ण तरीके से अपने गांव के छह साल के अनुभव का प्रयोग करके निभाएंगी। उन्होंने बताया की बीबीपुर मॉडल की छह साल की कहानी महिलाओ में जोश भरने में सक्षम है जिसमें महिलाओ का चौपाल में पहली बार आना, फिर महिलाओं का पहली बार खाप पंचायत में आना, लड़कियां पैदा होने पर बधाई देनी की अनूठी परम्परा शुरू करना, लड़कियों के नाम से घरों के नाम होना, महिलाओं की खेल प्रतियोगिता आयोजन, बुजुर्गों का रैंप शो इत्यादि अभियानों की बातें भी काफी रुचिकर हैं। उन्होंने बताया कि इन 100 गांवों में 80 गांव गुरुग्राम व 20 गांव मुस्लिम क्षेत्र मेवात के हैं जहां गुरुग्राम की उच्चतम साक्षरता दर होते हुए निम्नतम लिंगानुपात है और मेवात की निम्नतम शिक्षा दर होते हुए उच्चतम लिंगानुपात है लेकिन महिलाओं का शोषण दोनों ही क्षेत्रों में है। घर-घर महिला अधिकार चर्चा मेरा पहला अभियान होगा जिससे उन्हें पता हो सके कि सविंधान ने उनको जो अधिकार दिए हैं, उनका ज्ञान किस प्रकार से उनकी जि़ंदगी बदल सकता है। आज विश्वभर में महिला अधिकारों का हनन हो रहा है। अत: ग्रामीण परिवेश से यह परिचर्चा शुरू होना एक बेहतरीन कदम है।
No comments:
Post a Comment