उद्यमियों को जिला स्तर पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं सुविधाएं
9० उद्यमियों ने जिला में उद्योग स्थापित करने की जताई इच्छा
जींद / डीसी अमित खत्री ने कहा कि जिला में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अधिकारी उद्यम स्थापित करने वाले इच्छूुक उद्यमियों को अविलंब सेवाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। डीसी अमित खत्री ने यह निर्देश शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित हुई जिला स्तरीय क्लीयरैंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा हरियाणा इंटर प्राइजेज प्रमोशन पॉलिसी 2०15 लागू की गई है। इस पॉलिसी के तहत उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए तमाम प्रकार की सुविधाएं जिला स्तर पर उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी के तहत एक एकड़ क्षेत्र में दस करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले उद्योगों को तमाम सुविधाएं जिला स्तर पर उपलब्ध करवाई जा रही है।
कमेटी उद्यमियों को नहीं आने दी कोई परेशानी
उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में 15 विभागों को शामिल किया गया है ताकि उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए सभी सुविधाएं तुरन्त उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी उद्यमी उद्योग स्थापित करने के लिए
इनवेस्ट हरियाणा.एनआईसी.इन पोर्टल पर आवेदन कर सकता है। राज्य सरकार की इस पॉलिसी की अधिक जानकारी हरियाणा.इंडस्ट्रीज.जीओवी.इन यू वैबसाइट से हासिल की जा सकती है।
९० उद्यमियों ने किया आवेदन
जिला में उद्यम स्थापित करने के लिए 9० उद्यमी आवेदन कर चुके है। जिनमें से 16 ऐसे उद्यमी है जो एक एकड़ क्षेत्र में दस करोड़ रुपये की लागत से उद्यम स्थापित करना चाहते हैं। शेष ऐसे उद्यमियों ने आवेदन किया है जो इससे अधिक क्षेत्र में तथा इससे अधिक राशि से उद्योग लगाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि 16 उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए तमाम प्रकार की सेवाएं जिला स्तर पर ही उपलब्ध करवा दी जायेगीं। बैठक में उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमी भी मौजूद रहें। डीसी ने जिला में उद्योग स्थापित करने वाले इन उद्यमियों से बातचीत की और पूछा कि उन्हें उद्योग स्थापित करने में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। इस पर उद्यमियों ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।
उद्यमियों को नहीं आने दी जाएगी परेशानी : डीसी अमित
डीसी अमित खत्री ने बताया कि जो उद्यमी यहां उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, उनमें से ज्यादातर उद्यमी इनवर्टर बैटरी बनाने, चिकित्सीय सामग्री, फूड प्रौसेसिंग, पोलिट्रिक एवं पशु फीड बनाने के उद्यम स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिला में उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत आड़े नहीं आने दी जाएगी
No comments:
Post a Comment