Tuesday, 3 October 2017

खेल को खेल की तरह खेलें खिलाड़ी : एसएसपी

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ संपन्न
विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया

जींद 
जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच मंगलवार को समापन हुआ। स्थानीय अजुर्न स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक डा. अरूण नेहरा ने बतौर मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से तन एवं मन दोनों मजबूत बनते हैं। हर युवा को अपने जीवन में एक खेल को अवश्य अपनाना चाहिए। खेलों में कैरियर बनाने के अनेक अवसर उपलब्ध है। कोई भी युवा अपनी मेहनत के दम पर बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल कर अपने गांव, प्रदेश एवं देश का नाम विश्व पटल पर गौरांवित कर सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाकर प्रदेश के अनेक युवा बड़े-बड़े सरकारी पदों पर चयनित हुए हैं। खेल एक ऐसा माध्यम है जो युवाओं के लिए तरक्की के द्वार खोलता है। इसलिए युवाओं को आगे बढऩे के लिए खेल खेलते रहना चाहिए। उन्होंने खिलाडिय़ों का आह्वान किया कि वे खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलें, खेल में हार एवं जीत होती रहती है। कभी भी हार से निरूतसाहित नहीं होना चाहिए और अधिक मेहनत कर जीत के लिए हमेश आगे बढ़ते रहना चाहिए। निसंदेह है कि एक दिन जीत अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम स्तर पर खेल स्टेडियम स्थापित करवाए जा रहे हैं। इन स्टेडियमों में अच्छे कोचों की भी व्यवस्था करवाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे खेल स्टेडियम युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। आज के खेल परिदृश्य पर नजर डाली जाए तो ग्रामीण क्षेत्र से अनेक युवा अच्छे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं, जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने महिला खिलाडिय़ों से कहा कि वे खेल, पढ़ाई, रोजगार ही नहीं अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना दबदबा बना रही हैं। ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने वाली खिलाड़ी भी महिलाएं थी। महिलाओं में खेल प्रतिभा निखारने के लिए सरकार द्वारा लड़कों के बराबर ही समान अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों का आह्वान किया कि वे खुब खेले और देश का नाम रोशन करे। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी विनोद बाला ने बताया कि ताईक्वाडों, साइकलिंग, शूटिंग, जिमनास्टिक प्रतियोगिता के खिलाड़ी ट्रायल आधार पर सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगें। इन प्रतियोगिता के खिलाडिय़ों का ट्रायल हो चुका है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय दहिया, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी विनोद बाला, उप पुलिस अधीक्षक परमजीत समोता सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।  
२० हजार खिलाडिय़ों ने करवाया था पंजीकरण
आयोजित खेल महाकुंभ में जिला भर से 2० हजार खिलाडिय़ों ने पंजीकरण करवाया था, जिनमें से साढ़े 15 हजार खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस महाकुंभ में 24 प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनके विजेता चार हजार खिलाडिय़ों को लगभग 5० लाख रुपये की राशि के नकद इनाम दिए गए। 
ये रहे परिणाम 
समापन समारोह में डौहला तथा छात्तर गांव की कबड्डी टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में छात्तर की टीम ने 24 अंक हासिल कर डौहला की टीम को हराया। डौहला की टीम 16 अंक ही जुटा पाई। मैच शुरू होने से पहले पुलिस अधीक्षक ने दोनों के खिलाडिय़ों से परिचय लिया और खिलाडिय़ों के साथ फोटो सैशन भी करवाया। कार्यक्रम में गुरुकुल पांडू पिंडारा की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...