चाइल्ड हेल्पलाइन से शिकायत मिलने पर की कार्रवाई
जींद
बाल विवाह करने वाले लोगों के खिलाफ बाल विवाह निषेध कार्यालय की टीम काफी सतर्क दिखाई दे रही है। पहला मामला जिले के गांव डाहौला में सामने आया। जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी करमिंद्र कौर को चाइल्ड हैल्पलाइन से सूचना मिली थी कि जिले के गांव डाहौला में दो लड़कों की शादी की जा रही है जिसमें छोटा लडक ा नाबालिग है। इस शिकायत पर सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर विवाह परिवार के लोगों के साथ बातचीत की। रवि लोहान ने बताया कि कार्यालय में शिकायत मिली थी कि जिले के गांव डाहौला में दो लड़क ों की बारात कैथल जिले के गांव कसान जा रही है जिसमें छोटा लड़क ा नाबालिग है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि दोनों लड़क ों की शादी को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही थी और डीजे बज रहा था। इस पर टीम ने छोटे लड़के के जन्म से संबंधित कागजात मांगे तो लड़के की उम्र मात्र सत्तरह वर्ष मिली और लड़का दसवीं कक्षा का छात्र मिला और बड़ा लड़का बालिग था। इस पर टीम ने शादी न करने के लिए लड़के व उसके अभिभावकों को समझाया गया कि वह लड़के के 21 वर्ष की उम्र होने के बाद ही उसकी शादी करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिर परिवार के लोगों ने लिखित में ब्यान देकर लड़के के बालिग होने तक उसका विवाह न करने का आश्वासन व भरोसा दिया। लड़की के परिवारजनों से बातचीत करके जाना कि उसकी आयु क्या है। इस पर पता चला कि दोनों लड़कियां भी नाबालिग हैं। इसके बाद बारात बीच रास्ते से ही वापस आ गई। दूसरी सूचना मिली कि गांव गैंडाखेड़ा में भी एक नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही है और बारात भी कैथल जिले के गांव बालूसे आ चुकी है। सूचना मिलते ही टीम उचाना पुलिस के साथ विवाह स्थल पर पहुंची और दुल्हा व दुल्हन के परिवार वालों से दोनों के जन्म प्रमाण पत्र मांगे तो पहले तो दोनों परिवारों ने कोई भी सबूत देने में आना कानी की लेकिन जब सख्ती की तो जो सर्टिफिकेट पत्र दिखाए उनमें दुल्हन नाबालिग पाई गई और उसकी उम्र साढ़े 17 वर्ष मिली। जबकि कैथल से आया दुल्हा बालिग पाया गया। इस पर दोनों पक्षों को बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी दी गई और तब तक शादी न करने को कहा जब तक लड़की बालिग नहीं हो जाती। इस पर दोनों परिवार सहमत हो गए और लिखित ब्यान दर्ज करवाए कि लड़की के बालिग होने पर ही उसकी शादी की जाएगी तथा बारात वापिस गांव बालू बैरंग लौट गई। इस मौके पर एएसआई राजबीर सिंह, एएसआई कुलबीर, एसपीओ सुरेशकुमार, महिला कांस्टेबल सरिता, चाईल्ड हैल्पलाइन से विनोद कुमार, सुरेश आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment