Monday, 30 October 2017

बागवानी विभाग किसानों को उपलब्ध करवाएगा रिक्शा

फसल मंडी तक पहुंचाने में लाभकारी सिद्ध होगा रिक्शा
बागवानी विभाग द्वारा रिक्शा खरीद पर दिया जाएगा 50 प्रतिशत अनुदान

जींद 
किसानों को अपनी फसल मंडी तक पहुंचाने के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए बागवानी विभाग द्वारा किसानों को तिपहिया रिक्शा उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस रिक्शे पर विभाग द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान भी दिया जा रहा है। फिलहाल विभाग के पास इन रिक्शों को खरीदने के लिए 69000 रुपये का बजट आया है। एक रिक्शा की कीमत विभाग द्वारा 13,800 रुपये निर्धारित की है और इस पर 50 प्रतिशत अनुदान दिए जाने के बाद इसकी कीमत मात्र 6900 रुपये ही रह जाती है जोकि किसानों के बजट में है। 
किसानों को अपनी फसल मंडी तक पहुंचाने के लिए निजी वाहनों का प्रयोग करना पड़ता है। जिसके चलते फसल को मंडी तक पहुंचाने के लिए किसानों पर किराये के रूप में आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। ऐसे में बागवानी विभाग ने किसानों को फसल मंडी तक पहुंचाने के लिए रिक्शा उपलब्ध करवाए जाने का निर्णय लिया है। रिक्शा तिपहिया है और इसे लेने के लिए बस अड्डा के सामने स्थित बागवानी विभाग कार्यालय में संपर्क करना होता है। यहां अधिकारियों द्वारा किसान को रिक्शा के बारे में जानकारी दी जाती है। 
50 प्रतिशत दिया जाता है अनुदान 
बागवानी विभाग द्वारा किसानों को जो रिक्शा उपलब्ध करवाई जाएगी उस पर विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाएगा। बाजार में एक रिक्शा की कीमत 13800 रुपये है। इस रिक्शा का खरीद बिल किसान द्वारा विभाग को मुहैया करवाना होगा। जिस पर विभाग द्वारा किसान को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा और अनुदान मिलने के बाद रिक्शा की कीमत मात्र 6900 रुपये ही रह जाएगी। अबतक तीन किसानों ने इस रिक्शा के लिए आवेदन किया है और उन्हें यह रिक्शा मुहैया भी करवा दी गई है। 
तिपहिया रिक्शा किसानों के लिए लाभदायक : ढांडा
जिला उद्यान अधिकारी रविंद्र ढांडा ने बताया कि विभाग द्वारा जो रिक्शा किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही है वह किसानों के लिए बेहद लाभदायक है। इस रिक्शा से किसान अपनी फसल को मंडी तक आसानी से पहुंचा सकता है और उस पर किराये का बोझ भी नहीं पड़ता है। विभाग द्वारा इस रिक्शा की कीमत पर किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान भी दिया जा रहा है जिससे इस रिक्शा की कीमत मात्र 6900 रुपये रह जा रही है जोकि किसानों के बजट में भी है। किसान रिक्शा के लिए विभाग के पास आवेदन कर सकता है। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...