Tuesday, 24 October 2017

स्वच्छता एक अतुल्य अभियान : विद्यार्थी

स्वयं सेवकों ने सफीदों रोड पर चलाया सफाई अभियान

जींद
डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रिय निदेशक डा. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि स्वच्छता का जीवन में बड़ा महत्व है। स्वच्छ समाज के अभाव में एक सभ्य, सुशिक्षित एवं संगठित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। स्वच्छता अभियान एक अतुल्य अभियान है। अत: हमें बढ़-चढ़कर इस प्रकार के अभियान में भाग लेना चाहिए ताकि एक सभ्य, सुशिक्षित, सुदृढ़ समाज का निर्माण किया जा सके। डा. धर्मदेव विद्यार्थी सोमवार को एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे थे। डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल की एनएसएस इकाई द्वारा सफीदों रोड़ स्थित सेक्टर दस पार्क में स्वच्छता अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. धर्मदेव विद्यार्थी ने स्वयं कस्सी से कंटीली झाडिय़ों को काटकर की गई। गौरतलब है कि उपायुक्त अमित खत्री द्वारा सुझाए गए सफीदों रोड़ स्थित पार्क को विद्यालय द्वारा गोद लिया गया है। इससे पूर्व गोहाना रोड़ स्थित गोद लिए गए डीसी कालोनी पार्क में विद्यालय के बच्चों, अध्यापकों द्वारा प्रत्येक महीने में दो बार स्वच्छता अभियान पिछले दो वर्षों से चलाया गया। जिसकी तत्कालीन डीसी द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। इसी श्रंृखला को आगे बढ़ाते हुए सफीदों रोड़ स्थित पार्क में स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं भारत के प्रगतिशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के स्वपन को साकार करने हेतु प्रत्येक महीने में दो बार श्रमदान करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर समाजसेवी रणधीर खटकड़ द्वारा बच्चों को स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने से प्रफुल्लित होकर रिफरैसमैंट के रूप में केले वितरित किए गए एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुंडू, प्रदीप सिंह द्वारा मुख्य रूप से अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...