विकास के मामले में जींद की अनदेखी कर रही है भाजपा सरकार : मिढ़ा
जींद
जींद के इनेलो विधायक डा. हरिचंद मिढ़ा ने सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान जींद में बिगड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं को पटरी पर लाने को लेकर जमकर बहस की। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में अबतक जितनी अनदेखी की गई है उतनी आज तक किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुई है। सीएम मनोहरलाल द्वारा प्रदेश के सब जिलों में एक समान विकास करवाने की बात कहते हैं लेकिन जींद जिला इससे अछूता है। यहां करोड़ों रुपए की लागत से नागरिक अस्पताल की बिल्डिंगें तो मौजूद हैं लेकिन उनमें लोगों को उपचार के लिए चिकित्सकों की कमी है। खासतौर पर विशेषज्ञ चिकित्सक न होने के कारण जींद के लोगों को निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ता है और महंगा इलाज करवाना पड़ता है। उन्होंने विस सत्र में सरकार प्रतिनिधियों से बहस करते हुए कहा कि सरकार के कार्यकाल को तीन साल पूरा होने को है और सीएम की कई घोषणाओं पर काम तक शुरू नहीं हो पाया है। जींद की अनदेखी इसी बात से लगाई जा सकती है कि मेडिकल कालेज निर्माण की घोषणा को हुए दो साल होने को हैं लेकिन निर्माण के नाम पर अबतक एक ईंट भी नहीं लग पाई है। इसके अलावा बाईपास निर्माण, जींद-पानीपत रेलवे लाइन पर रेलवे अंडर ब्रिज, ट्रांसपोर्ट नगर, भिवानी और पुराने हांसी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज, नया बस अड्डा, ड्रेनेज सिस्टम सुधार आदि ऐसी घोषणाएं हैं जो धरातल पर पूरी तरह से शून्य हैं। इन योजनाओं को कब अमलीजामा पहनाया जाएगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि जींद के लोगों के लिए सबसे बेहद जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं हैं। इसके लिए सरकार को चाहिए कि यहां चिकित्सकों की भर्ती की जाए और सीएम की घोषणाओं पर जल्द से जल्द अम्लीजामा पहनाया जाए।
No comments:
Post a Comment