Saturday, 28 October 2017

40 साल पुरानी कालोनी आज भी तरस रही सीवरेज लाइन को

सीवरेज लाइन न डाले जाने से 50 घरों को है परेशानी
नगर परिषद के ओडीएफ के दावे हो रहे हवाहवाई

जींद  
शहर की एक 40 साल पुरानी कालोनी के लोग आज भी सीवरेज लाइन के लिए तरस रहे हैं। हालांकि जिला परिषद द्वारा जींद शहर को ओडीएफ किए जाने के बड़े-बड़े दावे भले ही किए जा रहे हों लेकिन आज भी कृष्णा कालोनी में वार्ड 13 स्थित शमशान घाट वाले रोड पर रहने वाले लोग सीवरेज लाइन के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में जिस गली में सीवरेज व्यवस्था ना हो, वहां रहने वाले लोगों को किसी परेशानी से गुजरना पड़ता होगा, इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां के लोग पूरी तरह से नारकीय जीवन जीने को मजबूर होंगे। कालोनी में बिजली व पेयजल की व्यवस्था है लेकिन सीवरेज की व्यवस्था नहीं है। सीवरेज व्यवस्था को लेकर पार्षद सहित कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन आजतक इस गली में सीवरेज लाइन नहीं डल पाई है। जिससे कालोनीवासियों में रोष है। 
40 साल पुरानी है कालोनी
कृष्णा कालोनी स्थित शमशान घाट रोड निवासी राजबाला देवी, शीला देवी, प्रतिभा वर्मा, निधि, राजो देवी, राजेश कुमार, रामदिया, सुरेश मिगलानी, प्रवीण कश्यप, नरसी, मोनू, बलबीर शर्मा, पाला राम ने बताया कि कालोनी 40 वर्ष पुरानी है और कालोनी में बिजली तथा पेयजल के कनेक्शन भी दिए गए हैं लेकिन इस रोड पर लगभग 200 मीटर तक सीवरेज लाइन नहीं डाली गई है। जिसके चलते इस परिधि में आने वाले घरों में लोगों को  परेशानी उठानी पड़ रही है। इस गली में लगभग 50 घर हैं, जिसे इस परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। एक तरफ तो जिला प्रशासन जींद का ओडीएफ बनाए जाने की बात कह रह है वहीं दूसरी तरफ इस कालोनी में सीवरेज लाइन न होने के चलते मजबूरन यहां के लोगों को खुले में शौच जाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी यहां रहने वाली महिलाओं को है। 

अधिकारियों के संज्ञान में लाया जा चुका है मामला

ऐसा नहीं है कि इस बारे में अधिकारियों को ज्ञान ना हो। बाकायदा कालोनीवासियों द्वारा इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है लेकिन यहां सीवरेज व्यवस्था नहीं करवाई गई है। कालोनीवासियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा इन घरों में रहने वाले लोगों से सीवरेज लाइन बिछाने को लेकर रुपये मांगे जा रहे हैं। अगर कालोनीवासियों को पैसे ही देने हैं तो वो स्वयं सीवरेज लाइन डलवा सकते हैं। ऐसे में कालोनीवासियो की मांग है कि इस परिधि में सीवरेज लाइन डलवाई जाए ताकि महिलाओं, छात्राओं, पुरूषों को शौचादि के लिए बाहर न जाना पड़े और वो भी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान में अपनी आहूति डाल सकें। कालोनीवासियों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि गली में सीवरेज लाइन बिछवाई जाए। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...