Thursday, 26 October 2017

राष्ट्र की एकता और अखंडता को लेकर दौड़ेंगे सैंकड़ों युवा

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर करवाया जाएगा रन फोर यूनिटी का आयोजन 

जींद
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन रन फोर यूनिटी का भी आयोजन किया जाएगा। एडीसी धीरेंद्र खडगटा ने यह जानकारी उनके कार्यालय में आयोजित अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को धूमधाम से मनाने को लेकर अधिकारियों की डियूटियां निर्धारित की और कहा कि सभी अधिकारी अपनी डियूटी को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाना सुनिश्चित करें। एडीसी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फोर यूनिटी का आयोजन भी करवाया जाएगा। रन फोर यूनिटी स्थानीय एकलव्य स्टेडियम से शुरू होगी, जो सफीदों रोड पुलिस अधीक्षक की कोठी-चक्की मोड़, जाट धर्मशाला होती हुई वापिस स्टेडियम पहुंचेगी। स्टेडियम में आयोजित होने वाली कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उन्होंने जींद के एसडीएम वीरेंद्र सहरावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि रन फोर यूनिटी जिस रोड़ से होकर गुजरेगी उस सड़क को कुछ समय के लिए वन वे करवाना सुनिश्चित करें ताकि कार्यक्रम सुरक्षित तरीके से पूरा करवाया जा सके। उन्होंने  पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से राइडर मोटरसाइकिल तथा पीसीआर को तैनात रखें। उन्होंने कहा कि रन फोर यूनिटी प्रात: साढ़े सात बजे प्रारंभ होगी। सभी विभागाध्यक्ष रन फोर यूनिटी में शामिल होने वाले प्रतिभागियों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। 
विजेताओं को दिए जाएंगे ईनाम
एडीसी ने कहा कि रन फोर यूनिटी के विजेता प्रतिभागियों को ईनाम भी दिए जाएंगे। यह ईनाम महिला तथा पुरूष दोनों श्रेणियों के विजेताओं को दिए जाएंगे। प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 11 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 5100 तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपये की राशि ईनाम स्वरूप दी जाएगी। इनके अलावा वरिष्ठ नागरिक तथा दिव्यांग जनों की श्रेणी के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। रन फोर यूनिटी के दौरान हर मोड़ पर कैमरे लगाए जाएंगे और प्रत्येक आधा किलोमीटर के दायरे में एक-एक कोच रखा जाएगा। एडीसी ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस दौरान स्वच्छ पानी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। रन फोर यूनिटी के दौरान एक फस्र्ट एड की टीम तथा एम्बूलैंस की गाड़ी भी मौके पर मौजूद रहेगीं। बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...