Tuesday, 10 October 2017

जींद के हर घर में लगवाया जाए पोर्टेबल बायोगैस प्लांट : डा. मिढ़ा

जींद के विधायक ने एडीसी से मिल दिया सुझाव
बायोगैस प्लांट को स्कूल में मिड-डे मील बनाने का किया जाएगा प्रयोग 

 जींद 
जींद के इनेलो विधायक डा. हरिचंद मिढ़ा मंगलवार को एडीसी धीरेंद्र खडग़ड़ा से मिले और जींद जिला में हर घर में पोर्टेबल बायोगैस प्लांट स्थापित करवाए जाने की योजना के बारे में बताया और विचार विमर्श किया। एडीसी द्वारा विधायक द्वारा दिए गए सुझाए को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इस पोर्टेबल बायो गैस प्लांट को जींद के किसी एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील बनाने के लिए प्रयोग करके देखते हैं। अगर यह प्लांट कामयाब रहता है तो इस बारे में सरकार को भी अवगत करवाया जाएगा। जींद के इनेलो विधायक डा. हरिचंद मिढ़ा ने बताया कि विधायकों के एक दल ने केरल का दौरा किया था। जिसमें वो भी शामिल थे। उन्होंने वहां हर घर में लगाए गए पोर्टेबल बायोगैस प्लांट को देखा। जिसे ईंधन के लिए प्रयोग किया जा रहा था। वहां हर घर में लोगों द्वारा पोर्टेबल बायोगैस प्लांट लगाया हुआ था और दैनिक कार्यों में इस प्लांट से बनने वाली गैस का ही उपयोग कर रहे थे। इस पोर्टेबल बायोगैस प्लांट को रखना भी आसान था और यह घर में भी कम जगह घेरता है। इस प्लांट से जहां ईंधन बचता है वहीं पर्यावरण पर भी इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। विधायक मिढ़ा ने कहा कि यदि इस पोर्टेबल बायोगैस प्लांट से जींद जिला के लोगों को अवगत करवाया जाए तो यह यहां के लोगों के लिए काफी  लाभदायक सिद्ध हो सकता है। इससे जहां र्इंधन का खर्च बचेगा वहीं एलपीजी के लिए भी लोगों को दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी। एडीसी ने विधायक द्वारा सुझाए गए इस सुझाव को महत्वपूर्ण बताया और विधायक से ही कहा कि वो जींद के किसी एक सरकारी स्कूल को उन्हें बताए जहां इस पोर्टेबल बायोगैस प्लांट को स्थापित कर मिड-डे मील बनाने के लिए प्रयोग किया जाए। अगर यह योजना कामयाब होती है तो इसके बारे में सरकार को लिख कर भेजा जाए ताकि जिला के लोगों को यह पोर्टेबल बायोगैस प्लांट उपलब्ध करवाए जा सकें। इस मौके पर डा. कृष्ण मिढ़ा भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...