Monday, 23 October 2017

जन औषधी केंद्र का हुआ शुभारंभ

लोगों को सस्ती दरों पर मिलेंगी दवाएं
कोई भी व्यक्ति इस सेंटर से ले सकेगा दवा 

 जींद 
जींद जिला के लोगों को सस्ते दामों पर दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्र का एचपीएससी के सदस्य जयभगवान गोयल द्वारा रविवार को  उद्घाटन किया गया । यह औषधी केन्द्र  पुरानी अनाज मंडी के पास टेलिफोन एक्सचेंज के सामने खोला गया है। इस स्टोर से किसी भी समय कोई भी व्यक्ति सस्ते दामों पर दवाइयां ले सकेगा। 
एचपीएससी के सदस्य जयभगवान गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल की दूरगामी सोच थी कि सभी को सस्ती दवाई मिले और खासकर गरीब आदमी को  दवाई के बिना मरने की नौबत न आए इसलिए पूरे देश में जन औषधी केन्द्रों के खोलने का क्रम चलाया है। उसी क्रम में रविवार को जिला में भी यह सस्ती दवाइयां का केन्द्र खोला गया है। लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध करवाने के उद्देश्य के दृष्टिगत प्रदेश में जन औषधि स्टोर स्थापित करवाए जा रहे हैं। इन स्टोरों का लोग अधिकाधिक लाभ उठा सकें, इसके लिए यह जन औषधि स्टोर नागरिक अस्पतालों में या इनके आसपास स्थापित करवाये जा रहे है। इस जन औषधि स्टोर में कई रोगों में काम आने वाली मंहगी दवाइयां भी उपलब्ध होंगीं। उन्होंने कहा कि जन औषधी उच्च गुणवत्ता का प्रतीक है। इस औषधी केंद्र में 6०० से ज्यादा उच्च गुणवत्ता युक्त दवाएं तथा 154 सर्जिकल प्रोडक्ट्स 24 घंटे लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध होंगें। इस औषधी केंद्र पर जीवनरक्षक दवाओं में शूगर, हार्ट, ब्लड प्रैशर, गैस्ट्रो, विटामिन्स, एन्टीबायोटिक्स, कैंसर एवं सामान्य बीमारियों के लिए कम किमत पर दवाईयां उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है। प्रदेश का चहुंमुखी विकास तभी संभव है, जब प्रदेश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ हो। इस दिशा मेें सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सभी नागरिकों को सस्ती एवं गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हंै। प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बेहद प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है, जिसके तहत  गर्भवती महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच व बच्चों में कुपोषण की समस्या को कम किया जा रहा है। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अनेकों अभियान चलाए हंै जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा एवं जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, टीकाकरण तथा मिशन इंद्रधनुष अनेकों कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चला कर आम आदमी को इसका लाभ दिया जा रहा है। इस उद्घाटन कार्यक्रम मेें कंवर सैन सिंगला, महाराजा अग्रसेन अस्पताल के डा. कवंर सिंह गोयल, सुरेश सिंगला, रमेश, चन्द्रभान, अमित, राकेश, संजय, हरिओम, रविंद्र गुप्ता, राहुल, विवेक, रजत आदि लोग उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...