चीनी उद्योगों को हटाएंगे व स्वदेशी उद्योग लगाएंगे नारों से गुंजा शहर
नरवाना
आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय द्वारा शहर में स्वदेशी रैली का आयोजन किया गया। स्वदेशी रैली को विद्यालय प्रबंध समिति के प्रधान पवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीरज नागपाल, कृष्ण चुघ, स्वामी विवेकानंद स्कूल उझाना के प्राचार्य कुलदीप और विद्यालय प्रधानाचार्य अनिल शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्वदेशी रैली में विद्यालय के बच्चों और स्टाफ का उत्साह देखने को बनता था। रैली शहर के पंजाबी चौंक, सुभाष चौंक, अग्रसैन चौंक, कैनाल रोड, पतराम नगर, पटेल नगर से होते हुए विद्यालय पहुँची। स्वदेशी रैली में बच्चों द्वारा लगाए गए-चीनी उद्योगों को हटाएंगे व स्वदेशी उद्योग लगाएंगे व स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के नारों से वातावरण गूँज उठा। एसएस जैन सभा नरवाना द्वारा बच्चों को जलपान कराया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने बच्चों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते शपथ लेते हैं कि हम दीपावली पर चाइनीज सामान नहीं खरीदेंगे, चाहे इसके लिए हमें स्वदेशी सामान कितना भी महँगा क्यों न खरीदना पड़े। हम भारत की आन, बान और शान पर मरने वाले सैनिकों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच का भी भरपूर सहयोग मिला। विद्यालय प्रबंधक अनिल जिन्दल ने इस शानदार आयोजन के लिए विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा की और बच्चों को बताया कि हमें स्वदेशी को अपनी अन्र्तात्मा की आवाज बनाना होगा, तभी देश का आर्थिक विकास संभव है। इस अवसर पर दीपक सिंगला, जोगिन्द्र सिंह, रामनिवास, मनजीत, संदीप सिंह, जितेन्द्र शास्त्री, शिखा चुघ, सोनिया सिंहमार, पूजा शर्मा, रंजना व मनीष सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment