Friday, 27 October 2017

जींद में लोगों को पेयजल और सीवरेज समस्या से मिलेगी निजात

2235 लाख रुपये से सुधारी जाएंगी दोनों समस्याएं
सड़कों के जीर्णाेद्धार पर खर्च होंगे 850 लाख
शुगर मिल की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी 

जींद/ जींद के लोगों को जल्द ही पेयजल और सीवरेज की समस्या से निजात मिलने वाली है। इसके लिए सरकार द्वारा जींद में पेयजल और सीवरेज व्यवस्था सुधारने को लेकर 2235 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही शहर की सड़कों के जीर्णोद्धार पर 850 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। गन्ना उत्पादक किसानों की सहूलियत के लिए शुगर मील की क्षमता भी बढ़ाया जाना प्रस्तावित है। 
जींद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में है भारी पेयजल और सीवरेज समस्या
जींद शहर हरियाणा के मध्य में स्थित है और ऐसे में जींद का विकास गुडग़ांव की तर्ज पर किया जाना था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और जींद के लोग मूलभूत सुविधाओं को भी तरस गए। जींद के शहरी और ग्रामीण इलाकों को सालोंसाल बीत जाने के बाद भी पेयजल और सीवरेज समस्या से निजात नहीं मिल पाई। दिनोंदिन यह समस्या बढ़ती चली गई और किसी ने भी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में लाखों रुपये सुधरने वाली समस्या अब करोड़ों रुपये में पहुंच गई हैं। 
विस में उठा मुद्दा तो सरकार ने लिया संज्ञान
जींद का प्रतिनिधित्व करते हुए इनेलो विधायक डा. हरिचंद मिढ़ा ने विधानसभा सत्र के दौरान जींद में चरमराई सीवरेज और पेयजल समस्या का मुद्दा उठाया। विधायक ने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब जींद के लोग पेयजल और सीवरेज समस्या को लेकर अधिकारियों के पास न पहुंचते हों। हजारों बार सीवरेज और पेयजल समस्या को लेकर प्रदर्शन किए जाने के बाद भी किसी ने इस समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। विधायक द्वारा विस सत्र में उठाए गए इस मुद्दे पर जनस्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि जींद के लोगों को शीघ्र ही सीवरेज और पेयजल समस्या से निजात दिलाई जाएगी।  
2235 लाख रुपये से सुधरेगी जींद की पेयजल और सीवरेज व्यवस्था
जनस्वास्थ्य मंत्री ने विधायक डा. हरिचंद मिढ़ा को आश्वासन दिया कि पेयजल और सीवरेज व्यवस्था को दूर करने के लिए 2235 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा सड़कों के जीर्णोद्धार पर भी 850 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रामीण इलाकों में पेयजल व्यवस्था के सुधारीकरण के साथ-साथ शहर की सभी कालोनियों में सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी। शहर से दूर एक सात एमएलडी का मल संशोधन संयत्र भी बनाया जाएगा। 
विधायक डा. हरिचंद मिढ़ा ने कहा कि शहर के लोगों ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है उसे पूरा करने के लिए वो हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जींद में 2235 लाख रुपये से पेयजल और सीवरेज व्यवस्था को सुधारा जाएगा। जनस्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस सुधार कार्य की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जींद में आकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं लेकिन जींद की जनता इन लोगों को जान चुकी है। क्योंकि ये लोग केवल राजनीति चमकाने के लिए ही ऐसा कर रहे हैं जबकि धरातल पर लोगों को समस्या से निजात दिलाने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है लेकिन जींद की जनता भलीभांति जानती है कि उनका सच्चा हितैषी कौन है। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...