जैसे नोट पुराने, अभी बहुत कुछ बदलेगा
बीबी बदल पुरानी,सबको नई दिलाएंगे
अग्रसेन सेवा समिति तत्वावधान में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन
महाराज अग्रसेन सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार रात्रि विजयदशमी और अग्रसेन जयंती को लेकर एसडी कन्या महाविद्यालय में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें कवियों ने देश के मौजूदा हालात और पाकिस्तान को लेकर व्यंग्य और कटाक्ष किए। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला व व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। दिवान बालकृष्ण, केसी गोयल, रोहताश सिंगला, जियालाल गोयल, नरेश गोयल, प्रवीण दनौदा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल थे। हरियाणवी कवि युसूफ भारद्वाज और हास्य कलाकार महावीर गुड्डू ने दर्शकों को खूब लोटपोट किया। करीब डेढ़ बजे रात तक चले हंसगुल्लों के बीच दिनेश रघुवंशी और श्रंृगार रस की कवयित्री मुमताज नसीम ने देशभक्ति और समाज के ज्वलंत मुद्दों पर कविताएं पढ़ीं। कवि दिनेश रघुवंशी की कविता शहीद के बेटे ने दर्शकों की आंखों को नम किया तो हास्य कवि दीपक ने बच्चों में संस्कारों की कमी को लेकर कविताएं पढ़ी। शैलेंद्र मोहन ने महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। मंच का संचालन अनीता गोयल ने किया। डा. भगवान मकरंद ने अपनी कविता जैसे नोट पुराने, अभी बहुत कुछ बदलेगा, बीबी बदल पुरानी, सबको नई दिलाएंगे पढ़कर दर्शकों को खूब लोटपोट किया और नोटबंदी को गलत करार दिया। कवयित्री मुमताज नसीम ने अपनी कविता आज इकरार कर लिया हमने, खुद को बीमार कर लिया हमने,अब तो लगता है जान जाएगी,तुमसे जो प्यार कर लिया हमने पढ़कर युवा दर्शकों को गुदगुदाने का काम किया। हास्य कवि युसूफ भारद्वाज ने अपनी कविता शरीर में बल का, प्यास में जल का, समय में पल का, आज नहीं कल का और भाई भैंस के लिए खल का, मजा ही कुछ और है पढ़कर दर्शकों को कुर्सियों से उठने को मजबूर कर दिया। कवि दीपक सैनी ने उत्तर दक्षिण, पूर्व पश्चिम तक भारत को मिला दिया, तुमने तो आके मुरझाए हुए कमल को खिला दिया, जो भी टकराने आया, उनको भीतर तक हिला दिया, चाय पिलाने वाले ने इन सबको पानी पिला दिया सुना कर कांग्रेस दर्शकों को खूब खूश किया। समिति के प्रधान कैलाश सिंगला ने सभी महमानों का स्वागत किया और अतिथियों व कवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बृजेंद्रसिंह सुरजेवाला, जगरूपसिंह सुरजेवाला, डॉ. जगदीश शर्मा राही, एडवोकेट सुशील कौशिक, विनोद मंगला, सुभाष सिंगला, रामनिवास गर्ग सहित अग्रसेन सेवा समिति नरवाना के सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment