रविवार के दिन 12 और 19 नवम्बर को छुट्टी के दिनों में भी चलेगा विशेष अभियान
राजनीतिक दल नियुक्त करें बूथ लेवल एजैंट
जींद : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जींद जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण करने का तिथिबद्ध कार्यक्रम तैयार किया गया है। इस उद्देश्य को लेकर लघु सचिवालय सभागार में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियोंए रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश एसएस मान एवं जींद के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
जींद के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी वीरेंद्र सहरावत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूचियों को अपडेट करने का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके लिए जिला में 31 अक्तूबर से अभियान शुरू किया जाएगा और 10 जनवरी को मतदाता सूचियों का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा। इस अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर जन साधारण से दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे। अभियान में 12 व 19 नवम्बर को रविवार के दिन भी बूथ लेवल अधिकारी सवेरे 9 बजे से सायं 5 बजे तक अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे। इसके बाद 9 दिसम्बर प्राप्त दावे और आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। इस प्रकार 10 जनवरी को अपडेट की गई मतदाता सूचियों का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा। जींद विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि यह मतदाता सूचियां एक जनवरी 2018 को आधार तिथि मानकर तैयार की जाएंगी। उन्होंने बताया कि ऐसे युवक और युवतियां जिनकी आयु एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है, उनके नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए फार्म भरे जाएंगे। इसके अलावा पूर्व में तैयार मतदाता सूची में मतदाता का नाम गलत होने या अन्य प्रकार की शुद्धि करवाने संबंधी फार्म भी आवेदन इस विशेष अभियान के दौरान करवाए जा सकते हैं। बूथ लेवल अधिकारी इन कामों के लिए सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करेंगे। जींद के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि इस काम में राजनीतिक दलों को भी सहयोग करना चाहिए। राजनीतिक दलों को अपने बूथ लेवल एजैंट नियुक्त करने चाहिए ताकि मतदाता सूचियों को अपडेट करने का कार्य पारदर्शी तरीके से समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सलाह दी कि वह पात्र विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि लोगों में एवं युवाओ में जागरूकता पैदा करने के लिए जिला और खंड स्तर पर कक्षा नौवीं से बाहरवीं तक के 14 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के विद्यार्थियों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। जिला स्तर पर अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेेने के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि अभिभावक अविवाहित लड़कियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने के काम में रूचि नहीं लेते। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर उसे आसानी से दूसरी जगह पर ले जाया जा सकता है और लडक़ी की शादी के बाद सहजता से मतदाता सूची में नाम स्थानांतरण करवाया जा सकता है। उन्होंने महिला शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों को इस दिशा में विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इस विशेष अभियान की मुनादी ग्राम पंचायतों में करवाई जानी चाहिए। ग्राम सभा की बैठकों में मतदाता सूचियां पढक़र सुनाई जाती है ताकि प्रत्येक मतदाता को उसका नाम मतदाता सूची में शामिल होने संबंधी जानकारी मिल सके। 15 और 22 नवम्बर को ग्राम सभा की बैठकों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने संबंधी जानकारी दी जानी चाहिए। इसी प्रकार नगर परिषद और नगरपालिका क्षेत्रों में भी नगरपार्षदों का इस कार्य में विशेष सहयोग वांछनीय रहेगा।
बॉक्स
व्हाटसअप ग्रुप बनाकर जोड़ें बीएलओ को
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश एसएस मान ने विधानसभा निर्वाचन अधिकारियों को सलाह दी कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र का एक व्हाटसअप ग्रुप बना लें। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ बूथ लेवल अधिकारियों को भी शामिल कर लें ताकि सूचनाओं का संप्रेषण सही तरीके से हो सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि अभियान की विशेष तिथियों में जहां-जहां बूथ स्थापित किए गए है। वहां-वहां स्कूल अथवा संस्थान खुले रहे ताकि बूथ लेवल अधिकारी वहां बैठकर लोगों के दावे और आपत्तियां सहजता से प्राप्त कर सकें।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला प्रधान डॉ. ओमप्रकाश पहल, इंडियन नैशनल लोकदल के जसबीर ढुल, कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रकाश ने भाग लिया। बैठक में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सत्यवती नांदल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश कुमार टिवाना, नायब तहसीलदार चुनाव रवि शंकर शर्मा, चुनाव कानूनगो खेमचंद सैनी, विभिन्न कॉलेज और आईटीआई के प्राचार्यो ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment