डा. बलजीत भ्याणा द्वारा लिखी गई है कीट शोधों पर किताब
जींद
कीट मित्र का अभियान चलाने वाले स्व. डा. सुरेंद्र दलाल की पुस्तक कीटों से ही कीट नियंत्रण का विमोचन त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने किया। हिसार में आयोजित अखिल भारतीय किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे माणिक सरकार ने डा. सुरेंद्र दलाल द्वारा चलाई गई मुहिम को अदभुत बताते हुए कहा कि सही मायनों में डा. सुरेंद्र दलाल किसान हितैषी थे और उन्होंने किसानों को महंगी कीटनाशक दवाइयों से छुटकारा दिलाते हुए जहां उन्हें आर्थिक रूप से लुटने से बचाया वहीं कीटनाशक रहित खेती के चलते डा. सुरेंद्र दलाल ने कीटनाशक से होने वाली बीमारियों से भी हजारों लोगों के स्वास्थ्य को बरकरार रखा है। गौरतलब है कि डा. सुरेंद्र दलाल ने जिला के कई गांवों में कीट नाशक रहित अभियान को लेकर खेत पाठशाला चलाई हुई थी और उनकी यह मुहिम देश के कई हिस्सों में फैली हुई थी। यहां तक की स्वामी रामदेव ने भी एक बार उन्हें पतंजलि योग पीठ में बुला कर कीटनाशक रहित खेती के बारे में जानकारी ली थी और उसके पश्चात स्वामी रामदेव ने गांव खांडा खेड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच पर संबोधित करते हुए कहा था कि हरियाणा के लोगों का सौभाग्य है कि उनके बीच डा. सुरेंद्र दलाल जैसे होनहार कृषि विशेषज्ञ हैं जो कीटनाशक रहित खेती के माहिर हैं। ऐसे में हरियाणा के लोगों को उनसे खेती के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेनी चाहिए। भले ही डा. सुरेंद्र दलाल इस दुनिया में नहीं रहे हों लेकिन उन द्वारा चलाई गई खेत पाठशाला आज भी निरंतर जारी है और इसी संदर्भ में हिसार में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने डा. सुरेंद्र दलाल की पत्नी के साथ मंच पर उन पर लिखी हुई किताब का विमोचन किया।
No comments:
Post a Comment