Tuesday, 24 October 2017

श्री राधे चरण पादुका सेवा समिति ने बांटे 108 तुलसी के पौधे

हिंदू संस्कृति में तुलसी को पूजनीय माना जाता है : विपिन
 जींद 
पटियाला चौक स्थित श्री महादेव मंदिर में श्री राधे चरण पादुका सेवा समिति की ओर से श्रद्धालुओं को 108 तुलसी के पौधे वितरित किए गए। समिति ने जन-जन तुलसी अभियान के तहत घर-घर जाकर तुलसी के पौधे बांटे। प्रधान मंगलसैन चुघ, महासचिव विपिन आहूजा ने बताया कि हिंदू संस्कृति में तुलसी को पूजनीय माना जाता है। तुलसी का धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ तुलसी औषधीय व गुणों से भरपूर है। तुलसी ऐसी औषधी है जो ज्यादातर बीमारियों में काम आती है। श्वास संबंधी रोगों में तुलसी बहुत ही लाभदायक है। उन्होंने कहा कि तुलसी को देवी का रूप माना गया है और तुलसी का ही दूसरा नाम वृंदा है। जिसकी वजह से वृंदावन नाम रखा गया है। जो कन्हैया का पवित्र धाम है। समिति उप प्रधान बलजिंद्र पाल ने कहा कि तुलसी के पौधों में एक विशेष प्रकार का तेल होता है जो वायु मंडल में हवा के बहाव से घर के वातावरण को प्रदूषण से दूर रखने में सहायक होता है। इसके अलावा तुलसी की पत्तियों को चाय या दूध में उबाल कर रात को सोते समय पीने से पेट के कीड़े भी मर जाते हैं। संस्था सदस्यों ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि जिस तरह हम अपने बच्चों की सेवा करते हैं उसी तरह हमें तुलसी के इस पौधे की सेवा करनी है। इस मौके पर राजेश, रामप्रकाश चुघ, अनिल जुनेजा, विरेंद्र गिरधर, हैप्पी परूथी, विक्रम आहूजा मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...