Wednesday, 4 October 2017

तथाकथित मेहमान ने लगाया लाखों का चूना

बेटी के ससुरालीजनों का खुद को बताया जानकार
सप्ताह में तथाकथित मेहमान की दूसरी वारदात

जींद
आर्य समाज रोड पर बेटी के ससुरालीजनों का जानकार बताकर तथाकथित मेहमान एक वृद्ध महिला से लाखों रुपये कीमत के सोना, चांदी के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पिछले एक सप्ताह में धोखाधड़ी तथा चोरी की यह दूसरी वारदात है। आर्य समाज रोड निवासी सुदेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घर में अकेली थी। उसी दौरान एक व्यक्ति घर पर आया, व्यक्ति ने खुद को उसकी बेटी के ससुरालीजनों का पड़ोसी तथा जानकार बताया। बेटी के ससुरालीजनों का जानकार मानकर सुदेश ने उसकी अच्छी खातिरदारी की। तथाकथित उस रिश्तेदार ने सुदेश से फोन लेकर उसकी बेटी से फोन पर बातचीत करने का नाटक भी किया। जिस पर सुदेश को तथाकथित रिश्तेदार पर विश्वास हो गया। इसी बीच उस व्यक्ति ने सुदेश के हाथों में पहने सोना के कड़ों की प्रशंसा की और उसी प्रकार के कड़े शादी में बनवाने की बात कही। सुदेश द्वारा गहने दिखाए जाने पर तथाकथित रिश्तेदार ने मकान से कुछ दूरी पर अपनी मां तथा मौसी के बैठे होने की बात कही। जिस पर सुदेश उन्हें लेने चली गई। इसी बीच तथाकथित रिश्तेदार अलमारी से सोने के कड़े, अन्य जेवरात, सिक्के, चांदी की मूर्तियां, 9300 रुपये की नगदी निकालकर ले गया। रास्ते में तथाकथित रिश्तेदार सुदेश से मिला और मौसमी का जूस निकलवाने की बात कहकर बाजार की तरफ निकल गया। काफी इंतजार के बाद तथाकथित रिश्तेदार वापस नहीं लौटा। जब उसने अलमारी को संभाला तो गहनों वाला बैग गायब था। जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये थी। शहर थाना पुलिस ने सुदेश की शिकायत पर तथाकथित रिश्तेदार के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 
एक सप्ताह पहले भी महिला के ठगे गए थे गहने
गत 28 सितम्बर को जैन नगर निवासी रत्नप्रभा के घर पहुंचे उसके बेटे के तथाकथित एनआईआर दोस्त दो सोने के कड़े लेकर फरार हो गया था। एनआईआर दोस्त ने भी रत्नप्रभा के सामने फोन पर उसके बेटे से बात करने का नाटक किया था। फिर कुछ दूरी पर अपनी मां को बैठे हुए बताया था। मां को सोने के कड़े दिखाने के बहाने युवक उन्हें ले गया था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। हालांकि पुलिस ने रत्नप्रभा की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एक सप्ताह के बाद धोखाधड़ी करने वालों ने फिर से एक महिला को शिकार बनाते हुए लाखों रुपये कीमत के गहनों को ठग लिया। 
शहर थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि किसी भी अंजान व्यक्ति को घर के अंदर न घुसने दें। पिछले एक सप्ताह में इस प्रकार की दो घटनाएं हो चुकी हैं। जिन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामलों की जांच की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...