जींद-बरवाला मार्ग पर डाली जा रही है मिट्टी
डीसी ने लोक निर्माण विभाग को दिए कार्यवाही के आदेश
जींदगांव ईंटल कलां के निकट जींद-बरवाला मार्ग पर चल रहा निर्माण कार्य किसानों के लिए मुसीबत बन गया है। सड़क पर मिट्टी डालने से उठने वाली धुल से न केवल किसान परेशान है बल्कि उनकी फसलें भी चौपट हो रही हैं। धान कटाई तथा कपास चुगाई का सीजन चरम पर होने के कारण न तो धान की कटाई हो पा रही है और न ही कपास की चुगाई हो पा रही है। ऊपर से उठने वाली धुल का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। गांव ईंटल कलां के ग्रामीणों ने डीसी अमित खत्री से मिलकर धुल के कारण खराब हो रही फसल तथा स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ पर रोक लगाने की मांग की है। डीसी ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को शिकायत पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। गांव ईंटल कलां निवासी चतर सिंह, होशियार सिंह, विरेंद्र, राजेश समेत कई किसानों ने डीसी को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव के निकट से जींद-बरवाला मार्ग पर निर्माण कार्य चला हुआ है। सड़क पर मिट्टी डाली जा रही है। मिट्टी डालने के दौरान उठने वाली धुल निर्माणाधीन सड़क के साथ लगते खेतों में जा रही है। जिसके कारण हालात ये हो गए हैं कि उनकी धान तथा कपास की फसल बदरंगी हो गई हैं। धुल ज्यादा जमा होने के कारण धान की फसल पसर भी गई है। जबकि कपास की फसल की गुणवत्ता भी खराब हो रही है। जि
सके बारे में सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार को अवगत करवाया गया था। बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। धुल का असर न केवल फसलों पर पड़ रहा है बल्कि खेतों में काम करने वाले किसानों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। धान कटाई तथा कपास चुगाई का सीजन चरम पर होने के कारण लोग धुल के कारण अपना खेत से संबंधित कार्य नहीं कर पा रहे हैं। जबकि पशुओं के लिए चारा लाना भी दुभर हो गया है। उन्होंने मांग की कि किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए उनकी फसलों तथा स्वास्थ्य को धुल के नुकसान से बचाया जाए। डीसी अमित खत्री ने किसानों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment