सभी 22 जिलों में मैडीकल कालेज बनाने की योजना पर हो रहा काम
जींद
हरियाणा में आने वाले कुछ सालों में हर जिले में एक मैडीकल कालेज जरूर होगा और तब हरियाणा में हर साल लगभग साढ़े 5 हजार डाक्टर इन मैडीकल कालेजों से निकलेंगे। उसके बाद हरियाणा में डाक्टरों की कोई कमी नहीं रहेगी। यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने शनिवार को जींद के सिविल अस्पताल में 100 बैड के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। उनसे सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की भारी कमी को लेकर सवाल किया गया था। जवाब में सीएम ने कहा कि हरियाणा के सभी 22 जिलों में एक-एक मैडीकल कालेज बनाने की योजना पर सरकार तेजी से काम कर रही है। प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के मसले पर सीएम ने कहा कि अब तक हरियाणा में कंप्यूटर एजूकेशन विषय के रूप में नहीं है। उनकी सरकार इसे विषय के रूप में शुरू करने जा रही है। इसके लिए हरियाणा में पांच हजार कंप्यूटर टीचरों की नियमित भर्ती की जाएगी। इससे पहले सिविल अस्पताल में सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जिला परिषदों को 10 करोड़ तथा पंचायत समितियों को अढ़ाई करोड़ रुपए की राशि का बजट प्रति वर्ष उपलब्ध करवाया जाएगा। पंचायत समितियां अब तक विकास कार्यों पर निगरानी रखने का काम करती रही हैं, अब इन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी दी जाएंगी ताकि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का सामान रूप से विकास हो सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश के सभी वर्गों एवं क्षेत्रों का बराबर विकास करवा रही है। जिन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवार हार गये थे, उन क्षेत्रों के विधायकों से क्षेत्र के विकास के संबंध में बातचीत कर वहां भी विकास करवाया जा रहा है। प्रदेश का ऐसा कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं है, जिस क्षेत्र में 150-200 करोड़ रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए नहीं दी गई हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक बार कहा था कि केंद्र सरकार से विकास के लिए एक रुपया भेजा जाता है तो उसमें से नीचे मात्र 15 पैसे ही पहुंच पाते हैं लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा कर यह सुनिश्चित किया है जो एक रूपया ऊपर से भेजा जाता है, वही एक रुपया अब नीचे तक आ कर विकास कार्य में लग रहा है। चुनाव से पहले प्रदेश की जनता से वायदा किया था कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जाएगा। अब उस वायदे को पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश बनने के बाद कुछ क्षेत्रों का विकास हुआ लेकिन जींद जिला जैसे क्षेत्रों की अनदेखी भी खूब हुई। इसके परिणाम स्वरूप यह जिला न केवल विकास के मामले में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी काफी पिछड़ा रह गया है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी क्षेत्र की अनदेखी नहीं की जाएगी। प्रदेश में समान रूप से विकास करवाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment