सिरसा ब्रांच नहर पर सूर्य को अर्घ देकर की पूजा अर्चना
नरवाना : नरवाना की सिरसा ब्रांच नहर पर छठ मैय्या का पूजा पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छठ पूजा पर्व के अवसर पर छठ पूजा सेवा समिति नरवाना द्वारा सिरसा ब्रांच नहर पर सूर्य अराधना उत्सव का आयोजन किया गया। यह उत्सव वीरवार की शाम को सूर्य अस्त होने के साथ शुरू हुआ और सोमवार की सुबह सूर्य उदय होने तक जारी रहा। इस उत्सव में भाग लेने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग सिरसा ब्रांच नहर पर एकत्रित हुए। रात के समय लोगों ने यहां जमकर आतिशबाजी की और पूजा अर्चना जारी रखी। वीरवार की शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ दिया गया और शुक्रवार सुबह जैसे ही सूर्य उदय हुआ। महिलाओं ने नहर में स्नान करके सूर्य को अर्घ दिया और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस उत्सव में भाग लेने वाले हर व्यक्ति ने एक दूसरे को छठ पूजा पर्व की बधाई दी। बच्चों ने भी आतिशबाजी चला कर इस उत्सव में पूरा आन्नद उठाया। इस उत्सव को देखने के लिए काफी तादाद में लोग सिरसा ब्रांच नहर पर पहुंचे थे। इस अवसर पर छठ पूजा सेवा समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंह, अध्यक्ष नंदन यादव, उपाध्यक्ष राजकुमार महंतो व चंद्रदेव, फूल सिंह साहनी, माती यादव, जनार्दन यादव व चंद्रनाथ शास्त्री सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment