Tuesday, 10 October 2017

पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे झगड़ों को निपटारा स्वयं करें : डा. अरूण

एसपी ने पंचायत प्रतिनिधियों से किया संवाद
कहा : समाजसेवा के कार्यों में लेना चाहिए भाग 

जींद 
प्रवर पुलिस अधीक्षक डा. अरूण सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में जिला के सरपंच, पंच, ब्लॉक समिति सदस्य, जिला पार्षद, नगर पार्षदों के साथ मीटिंग करते हुए कहा कि हमें नैतिकता का परिचय देते हुए समाजसेवा के कामों में भाग लेना चाहिए बिना किसी भेदभाव के अपने वार्ड व गांव में विकास कार्यों को पूरा करवाएं। हो सके तो गांव में होने वाले छोटे छोटे आपसी झगड़ों को भी पंचायती व गांव स्तर पर मौजूदा लोगों के बीच बैठ कर उनका निदान करने के लिए भी सकारात्मक भूमिका निभाएंं। उन्होंने कहा कि पुलिस का एक ही ध्येय है कि क्राइम और क्रप्शन पर काबू व उसे कम किया जा सके। उसके लिए पुलिस हरसंभव प्रयासरत हैं। गांव में पंचायतें व नगर में पाषर्द नशा चूरा पोस्त, अफीम, डोडा, अवैध शराब का खुर्दा चलाने का काम करने वालों पर काबू पाने के लिए पुलिस को सूचित करें ताकि अवैध तरीके से नशे का कारोबार करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे डाला जा सके। ऐसे लोग थोड़े से पैसों के लालच को लेकर युवा पीढ़ी को नशें की लत में धकेलने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कईं बार सड़क पर घायल व्यक्ति को पुलिस के डर से अस्पताल तक पहुंचाने में संकोच व भय मानते हैं लेकिन ऐसा न तो कानून कहता है और न ही हमारी मानवीय नैतिकता कि हम घायल को अस्पताल न पहुंचाए। अगर घायल व्यक्ति को समय पर उपचार मिल जाए तो उसका जीवन बच सकता है। अगर किसी कारण आप घायल को अस्पताल में छोड़ रहे हों और उसकी मौत हो जाती तो पुलिस आपसे पूछताछ करती है तो उसे बताने में आपको कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। क्योंकि आप एक भलाई का काम कर रहे हो। उन्होंने कहा कि गांव में कुछ असामाजिक तत्व होतेे हैं जो अपराध को बढ़ावा देने का काम करते हैं। कई बार अपराधी अपराध कहीं और करता है और पनाह गांव में ले लेता हैं । इतना ही नहीं गांव में भी पता चल जाता है कि कौन किस प्रकार का व्यक्ति हैं। ऐसे लोगों के बारे में पुलिस को सूचित करें ताकि इस प्रकार के अपराधियों पर नकेल कसी जा सके। इस बारे में सूचना देने वाले का नाम व पता भी गुप्त रखा जाएगा। एसएसपी ने कहा कि शहर में मकान मालिक किरायेदार को मकान किराये पर देते हैं और दुकानदार अपनी दुकान पर किसी कर्मचारी को रखते हैं तो उसकी वेरिफिकेशन जरूर करवाएं ताकि किसी भी अप्रिय घटना के होने से बचा जा सके। एसएसपी ने कहा कि गांव स्तर पर कईं बार ऐसे छोटे-छोटे छोटे झगड़े हो जाते हैं जो जातीय रंग ले लेते हैं। ऐसे मामलों में उन लोगों को समझा कर जातीय रंग न बनने दें। इन्हीं बातों को बड़ा बना कर लोग सड़क जाम करने का क ाम करते है जो कि कानूनन गलत है। अगर कोई बड़ा अपराध हुआ तो उसकी निष्पक्ष जांच हो। पुलिस आपके सहयोग के लिए हरसंभव प्रयासरत हैं। जिला पार्षद अमित निडानी व अन्य पार्षदों तथा सरपंचों ने एसपी का इस प्रकार की पहली बार होने वाली मीटिंग की सराहना की। इस मीटिंग में सुशासन अधिकारी शुभी केसरवानी, सिक्योरिटी इंचार्ज महेंद्र सिंह, जिला पार्षद अमित निडानी, बलजीत सिंह, अमित कुमार, दिनेश कुमार, विकास भूराडैहर, नगर पार्षद हरेन्द्र सैणी, प्रवीन बेनीवाल, संजय गोयल, हरीश कुमार,राममेहर, दर्शना देवी नरवाना, मंजीत उचाना, मनोज व सुंदर सिंह जुलाना, सरपंच सुखदेव, रामनिवास, नरेश, विकास, प्रवीन, सतनाम सिंह, कुलदीप, पवन कपूर आदि मौजूद थे।  

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...