Tuesday, 19 February 2013
पानी सप्लाई लाइन में भ्रूण मिलने से मचा हड़कंप
जाजवान गांव के पास जल घर की पानी सप्लाई लाइन में भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुच गई और भ्रूण को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल ले आई। आशका जताई जा रही है कि भ्रूण पीछे माइनर से बहकर जलघर की पानी सप्लाई लाइन में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सींसर और जाजवान गांव के मध्य से गुजर रही माइनर से जल घर जाजवान की तरफ जा रही पानी सप्लाई लाइन में मंगलवार दोपहर को भ्रूण पड़ा दिखाई दिया। भ्रूण की दशा से साफ जाहिर हो रहा था कि समय से पूर्व प्रसव कराया गया है। आशका यह भी जताई जा रही है कि किसी महिला ने कुकृत्य को छुपाने के लिए भ्रूण को माइनर में फेंका गया है और भ्रूण बहकर जलघर की पानी सप्लाई लाइन में आ गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment