Wednesday, 3 January 2018


स्वच्छता सर्वेक्षण में भी आगे होगा जींद 
सर्वेक्षण को लेकर नगर परिषद ने कसी कमर
चार को जींद का दौरा करेगी टीम
300
से ज्यादा ने किया स्वच्छता मैप एप डाउनलोड


जींद 
जींद जिला स्वच्छता में सबसे अव्वल हो, इसको लेकर नगर परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण करवाया जाएगा। इस स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत टीमें शहर का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। इस रिपोर्ट के माध्यम से यह आंकलन किया जाएगा कि जींद में स्वच्छता का आंकड़ा किया है। इसके लिए नगर परिषद और सामाजिक संगठनों के सहयोग से शहर में जागरूकता रैली निकाली जाएगी। अब तक 300 से ज्यादा लोग अपने मोबाइल में स्वच्छता मप एप डाउन लोड कर चुके हैं। स्वच्छता के मामले में जींद सबसे अग्रणीय हो इसे लेकर नगर परिषद ने कमर कसी हुई है। पिछले साल भले ही जींद स्वच्छता के मामले में अन्य जिलों से पिछड़ गया हो लेकिन इस बार नगर परिषद का प्रयास है कि जींद सफाई के मामले में प्रदेश में नंबर वन बने। इसके लिए नगर परिषद के अधिकारी खुद अपनी देख-रेख में रात के समय में भी सफाई अभियान चलवा रहे हैं। खुद नगर परिषद के ईओ डॉ. एसके चौहान, नगर परिषद की प्रधान पूनम सैनी के पति जवाहर सैनी, सफाई निरीक्षक अशोक सैनी सहित अन्य अधिकारी रात के समय में शहर के बड़े हिस्से में सफाई अभियान चलाते हैं। रातों-रात जींद की गंदगी को साफ किया जा रहा है।
सामाजिक संगठन और नगर परिषद आज निकालेगी जागरूकता रैली
नगर परिषद और शहर के सामाजिक संगठनों द्वारा शहर में बुधवार को जागरूकता रैली निकाली जाएगी। यह रैली नगर परिषद के कार्यालय से शुरू होगी। रैली में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल, अन्ना टीम, सेव संस्था और अन्य सामाजिक संगठन अपना सहयोग करेंगे। जागरूकता रैली के माध्यम से दुकानदारों को सफाई के महत्व के बारे में बताया जाएगा। दुकानदारों और लोगों को बताया जाएगा कि सफाई रखने के क्या-क्या फायदे होते हैं। 
अब तक 300 लोगों ने डाउनलोड किया स्वच्छता मैप एप
नगर परिषद द्वारा लोगों को स्वच्छता मैप एप्प डाऊन लोड करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह एप्प डाऊन लोड करना बहुत आसान है। इसको डाऊन लोड करने के तरीके लोगों को समझाने के लिए नगर परिषद ने शहर के सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग और पोस्टर लगाने का काम किया है। लोगों द्वारा अपने आस-पास की गंदगी के फोटो डालने के लिए भी होर्डिंग और पोस्टरों के माध्यम से जागरूक किया गया है। भले ही नगर परिषद स्वच्छता मैप एप के टारगेट को पूरा नहीं कर पाई, लेकिन जींद शहर को स्वच्छता के मामले में आगे लाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है।
केवल दो घंटे में हुई स्वच्छता मैप एप पर कार्रवाई
नगर परिषद का स्वच्छता मैप एप जींद शहर के लोगों के लिए रामबाण साबित हो रहा है। नगर परिषद के अधिकारी एप्प पर शिकायत मिलते ही केवल दो घंटे में उस स्थान पर पहुंच रहे हैं। एरिया नगर परिषद का नहीं होने के बाद भी नगर परिषद फिर भी गंदगी को उठा रही है। डीआरडीए के सामने की हुडा मार्केट में गंदगी का फोटो सुबह दुकानदारों ने स्वच्छता मैप एप्प पर डाला। यह मार्केट हुडा की है। इस मार्केट की देख-रेख की जिम्मेदारी हुडा प्रशासन की है। यहां पर हुडा द्वारा किसी भी सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं की गई है लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों ने स्वच्छता मैप एप्प पर मिली शिकायत पर दो घंटे में ही कार्रवाई की। नगर परिषद की टीम शिकायत मिलने के दो घंटे के अंदर मार्कीट में पहुंचे और रिपोर्ट में दर्शाई गई जगह की सफाई करते हुए मौके पर ही इसको क्लिन करते हुए इसके फोटो अपलोड किए। 
चार को टीम करेगी जींद का दौरा
नगर परिषद के ईओ डॉ. एसके चौहान ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम द्वारा चार जनवरी को जींद शहर का दौरा किया जाएगा। दौरे के दौरान टीम द्वारा शहर के बाजार, सार्वजनिक स्थलों और अन्य जगहों पर स्वच्छता को लेकर सर्वे किया जाएगा। पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर टीम ने जींद की सब्जी मंडी, मेन बाजार और अन्य बाजारों में जाकर यहां पर सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी जुटाई थी और लोगों से बात करके वहां की स्थिति के बारे में पूछा था। बुधवार को नगर परिषद द्वारा जींद शहर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली जाएगी।  

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...