Thursday, 4 April 2013

एसएफआई ने फूंका ममता बैनर्जी का पुतला


 एएसएफआई राज्य कमेटी सदस्य की हत्या पर जताया रोष
ममता बैनर्जी से की इस्तीफा देने की मांग 
जींद। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के आह्वान पर पश्चिम बंगाल में हुई एसएफआई राज्य कमेटी सदस्य सुधिप्तो गुप्ता की हत्या के विरोध में वीरवार को कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और राजकीय महाविद्यालय के सामने जींद-गोहाना मार्ग पर ममता बैनर्जी का पुतला फूंका। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने मांग की कि सुधिप्तो गुप्ता के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी अपने पद से इस्तीफा दें। प्रदर्शन से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एसएफआई जिला प्रधान विनोद धड़ौली ने कहा कि कलकत्ता में एसएफआई के आह्वान पर कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से अपने जनतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया और एसएफआई नेता सुधिप्तो गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने उसकी पिटाई की और उसे चलती गाड़ी से बाहर फैंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ममता बैनर्जी सरकार छात्रों की आजादी को दबाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना कर तानाशाही प्रवृति का परिचय दे रही हैं। जिसे छात्र कभी सहन नहीं करेंगे। भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला प्रधान असीम ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार छात्र संघ चुनाव के जनतांत्रिक अधिकारों पर हमला बंद करे व दोषियों के खिलाफ कार्रवाइ की जाए। उन्होंने मांग की कि सुधिप्तो गुप्ता की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए और ममता बैनर्जी अपने पद से इस्तीफा दें। बाद में छात्र प्रदर्शन करते हुए राजकीय महाविद्यालय के सामने जींद-गोहाना मार्ग पर पहुंचे और ममता बैनर्जी का पुतला फूंका। इस मौके पर अशोक अहिरका, विक्रम, नीरज, प्रवीण, अशोक डाहौला, अशोक ने विचार व्यक्त किए। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...