Wednesday, 30 May 2012

भाजयूमो देश को बचाने के लिए चलाएगा अाियान


जींद। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री मनोरंजन मिश्रा ने कहा कि यूपीए सरकार ६३६४ वर्षें में अब तक की अलोकप्रिय सरकार साबित हुई है। यूपीए सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, असुरक्षा इतनी बढ़ गई है कि लोगों में सरकार के प्रति रोष् पैदा हो गया है और आने वाले चुनावों में एनडीए को कांग्रेस के विकल्प के तौर पर देख रही है। देश को बचाने के ाारतीय जनता युवा मोर्चा कांग्रेस हटाओ देश बचाओ अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत १० से १६ जून तक सभी जिलों में प्रदर्शन किए जाएंगे। मिश्रा मंगलवार को गोपाल स्कूल में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार मजहबी आरक्षण मामले में लगातार तुष्टिकरण की नीति अपनाए हुए है। जिसे एनडीए किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करव्गा। भारत जैसे धर्म निरपेक्ष देश में अफजल और कसाब जैसे आतंकियों की सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन देश की सुरक्षा के प्रति यूपीए सरकार हर कदम पर फैल हुई है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार अली बाबा ४० चोर वाली सरकार है। सरकार के मंत्री से लेकर संतरी तक हर व्यक्ति भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते अब यूपीए का गठबंधन बिखरने लगा है। सरकार आए दिन काले धन को वापस लाने की बात कह रही है। लेकिन जब काले धन से जुड़े लोगों के नाम उजागर करने की बात आती है तो यूपीए सरकार अपना पल्ला झाड़ लेती हैं। यूपीए सरकार जानती है कि विदेशी बैंकों में मौजूद काला धन उन्हीं के मंत्रियों का है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के खिलाफ ३१ मई को भारत बंद के आह्वान में भारतीय जनता युवा मोर्चा शांतिप्रिय ढंग से शामिल होगी। बंद का यह आह्वान पूर्णतय सफल साबित होगा जो आने वाले चुनावों में यूपीए सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी करव्गा।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...