जींद। राजकीय स्नातकाोर महाविनालय में चल रही स्नातक स्तर की परीक्षाओं के दौरान छात्रों ने नकल करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। परीक्षा के दिन छात्र महाविनालय में जल्दी आकर दीवारों पर ही विषय से संबंधित कुछ प्रश्नों के प्वायंट लिチा देते हैं, जोकि परीक्षा के समय उनकी मदद कर देते हैं। हालांकि इस मामले में कालेज प्रशासन ने परीक्षाओं के बाद सफेदी कराने की बात कही है। राजकीय महाविनालय में इस समय स्नातकाोर की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। कालेज में परीक्षा देने आने वाले छात्रों ने अबकी बार नकल करने का नया तरीका ढूंढ लिया है। कुछ छात्र कालेज परिसर में जल्दी आ जाते हैं और जैसे ही कमरों की सूची लगती है तो वह तुरंत अपने कमरों में जाकर पेन या पेंसिल के माध्यम से कुछ प्रश्नों के उारों के प्वायंट लिチा आते हैं ताकि परीक्षा में यदि वह प्रश्न आए तो उन्हें दिकत न आ सके। राजकीय कालेज के कई कमरों की आजकल यही स्थिति है। कमरा नंबर ३३, ३४, फ्भ्, ब्क् तथा ब्ख् ऐसे हैं, जहां पर छात्रों ने पैन तथा पेंसिल से यह वॉल राइटिंग कर रチाी है। छात्रों ने अधिकतर दीवारों को इस वॉल राइटिंग से ार रチाा है और परीक्षा के दौरान बच्चे प्रश्न आने पर जमकर नकल करते हैं। राजकीय महाविनालय के उप प्रधानाचार्य मेजर महताब सिंह ने माना की महाविनालय के कुछ कमरों की दीवारों पर पेन और पेंसिल से वॉल राइटिंग की जानकारी उनके पास आई है। फिलहाल महाविनालय में परीक्षाएं चली हुई हैं। परीक्षाओं के बाद दीवारों पर सफेदी करा दी जाएगी। यह रेगुलर छात्रों का काम नहीं हो सकता। दूरस्थ शिक्षा विााग द्वारा परीक्षा देने आए छात्र ऐसा काम करते हैं, योंकि वह समय से पहले ही महाविनालय में आकर बैठ जाते हैं। फिलहाल डयूटी स्टाफ को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह पूरी सチती बरते। इसके अलावा स्वयं प्रिंसीपल तथा चेकिंग स्टाफ ाी सチती बरत रहा है। नकल बिल्कुल नहीं होने दी जाएगी।
Monday, 28 May 2012
छात्रों ने नकल का निकाला नायाब तरीका महाविनालय की दीवारों की वॉल राइटिंग विष्य वस्तु से संबंधित प्रश्र्रों के उार लिखे दीवारों पर
जींद। राजकीय स्नातकाोर महाविनालय में चल रही स्नातक स्तर की परीक्षाओं के दौरान छात्रों ने नकल करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। परीक्षा के दिन छात्र महाविनालय में जल्दी आकर दीवारों पर ही विषय से संबंधित कुछ प्रश्नों के प्वायंट लिチा देते हैं, जोकि परीक्षा के समय उनकी मदद कर देते हैं। हालांकि इस मामले में कालेज प्रशासन ने परीक्षाओं के बाद सफेदी कराने की बात कही है। राजकीय महाविनालय में इस समय स्नातकाोर की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। कालेज में परीक्षा देने आने वाले छात्रों ने अबकी बार नकल करने का नया तरीका ढूंढ लिया है। कुछ छात्र कालेज परिसर में जल्दी आ जाते हैं और जैसे ही कमरों की सूची लगती है तो वह तुरंत अपने कमरों में जाकर पेन या पेंसिल के माध्यम से कुछ प्रश्नों के उारों के प्वायंट लिチा आते हैं ताकि परीक्षा में यदि वह प्रश्न आए तो उन्हें दिकत न आ सके। राजकीय कालेज के कई कमरों की आजकल यही स्थिति है। कमरा नंबर ३३, ३४, फ्भ्, ब्क् तथा ब्ख् ऐसे हैं, जहां पर छात्रों ने पैन तथा पेंसिल से यह वॉल राइटिंग कर रチाी है। छात्रों ने अधिकतर दीवारों को इस वॉल राइटिंग से ार रチाा है और परीक्षा के दौरान बच्चे प्रश्न आने पर जमकर नकल करते हैं। राजकीय महाविनालय के उप प्रधानाचार्य मेजर महताब सिंह ने माना की महाविनालय के कुछ कमरों की दीवारों पर पेन और पेंसिल से वॉल राइटिंग की जानकारी उनके पास आई है। फिलहाल महाविनालय में परीक्षाएं चली हुई हैं। परीक्षाओं के बाद दीवारों पर सफेदी करा दी जाएगी। यह रेगुलर छात्रों का काम नहीं हो सकता। दूरस्थ शिक्षा विााग द्वारा परीक्षा देने आए छात्र ऐसा काम करते हैं, योंकि वह समय से पहले ही महाविनालय में आकर बैठ जाते हैं। फिलहाल डयूटी स्टाफ को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह पूरी सチती बरते। इसके अलावा स्वयं प्रिंसीपल तथा चेकिंग स्टाफ ाी सチती बरत रहा है। नकल बिल्कुल नहीं होने दी जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment