Tuesday, 29 May 2012

बिजली पानी की मांग को लेकर जाम लगाया लगभग अढ़ाई घंटे तक बाधित रहा जींदपटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग व तहसीलदार के आश्र्वासन पर खुला जाम


जींद। गांव खटकड़ की महिलाओं ने बिजली के अघोष्ति कटों तथा पेयजल सप्लाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह जींदपटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर नायाब तहसीलदार सुभाष् चंद्र, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ ईश्र्वर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए शेडयूल अनुसार बिजली तथा पेयजल उपलध करवाने का आश्वासन देकर जाम खुलाया। भीष्ण गर्मी के दौरान लगभग अढ़ाई घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिजली पानी की समस्या से परेशान होकर गांव खटकड़ की महिलाएं मंगलवार को जींदपटियाला राष्ट्रीय मार्ग पर आ गए और अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। महिलाओं ने बताया कि भीषण गर्मी तथा बिजली के अघोष्ति कटों के कारण उनका जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बिजली गुल रहने के कारण पिछले एक पखवाड़े से पीने के पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है। २४ घंटों में से मात्र दो या तीन घंटे ही बिजली मिल पा रही है। रात को बिजली गुल रहने के कारण लोगों का सोना दूभर हो गया है। महिलाओं ने बताया कि गर्मी के साथ ही गांव में पेयजल समस्या खड़ी हो गई है। गांव में एक पखवाड़े से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। मजबूरन महिलाओं को पानी दूर दराज के क्षेत्र से सिर पर उठाकर लाना पड़ रहा है। बिजली तथा पेयजल सप्लाई को सुचारू रूप से आपूर्ति करने के लिए अधिकारियों से कई बार अपील की जा चुकी है। लेकिन उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया। मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार सुभाष् चंद्र तथा जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ ईश्र्वर सिंह ने लोगों को आश्र्वासन दिया कि गांव में बिजली शैडयूल अनुसार उपलध करवा दी जाएगी और पर्याप्त मात्रा में पेयजल सप्लाई भी मुहैया करवा दी जाएगी। जिस पर महिलाएं जाम खोलने को राजी हो गई।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...