Wednesday, 30 May 2012

बांगर जागृति मंच ने किया प्रदर्शन बांगर शिक्षा समिति का आडिट करवाने की मांग


जींद। बांगर जागृति मंच ने बुधवार को बांगर शिक्षा समिति उचाना में अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर शहर में प्रदर्शन किया। बाद में मंच के कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय में पहुंचकर नगराधीश नरव्ंद्रपाल को ज्ञापन सौंपा। रानी तालाब पर बांगर जागृति मंच के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कृष्ण खटकड़ ने कहा कि बांगर शिक्षा समिति ने उचाना में राजीव गांधी के नाम से कॉलेज का निर्माण करवाया था, लेकिन समिति लोगों की न होकर परिवार विशेष् की जागीर बन गई है। लोगों तथा सरकार की सहायता से बनाई गई संस्था में मोटा डोनेशन लेकर छात्रों को दाखिला दिया जा रहा है। मुチयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकारी कॉलेज खोलने की बात कही थी, लेकिन उसे खुलने नहीं दिया गया। जिसके चलते समिति द्वारा चलाये जा रहे कॉलेज छात्रों से फीस मन मर्जी से वसूली जा रही है। उन्होंने मांग की राजीव गांधी कॉलेज के नाम से चलाई जा रही शिक्षण संस्थान व बांगर शिक्षा समिति उचाना का आडिट चीफ आडिट आफ इंडिया से करवाया जाए ताकि असलियत सामने आ सके। समिति द्वारा हैफेड के माध्यम से अधिग्रहण की गई नौ एकड़ जमीन को वापस किसानों को दिलाया जाए। बांगर शिक्षा समिति का चुनाव करवाया जाए ताकि व्यक्ति विशेष् का अधिपात्य खत्म हो सके। महाविनालय में पढ़ने वाले छात्रों से डोनेशन व भारी भरकम फीस न वसूली जाए। बाद में मंच के कार्यकर्ता शहर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन नगराधीश नरव्ंद्रपाल को सौंपा।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...