Wednesday, 30 May 2012

इंडस के छात्रों ने सीखा बिजली उत्पादन


जींद। इंडस इंजीनियरिंग कालेज के मैकेनिकल विभाग द्वारा मंगलवार को तकनीकी शिक्षा में ज्ञान विज्ञान की एक और कड़ी को जोड़ा गया। जिसमें विभाग के तृतीय वर्ष् के छात्रों ने एचपीजीसीएल थर्मल पावर प्लांट पानीपत का ज्ञानवर्धक ा्रमण किया। पावर प्लांट के इतिहास में पहली बार इंडस के छात्रों ने अति आधुनिक व हाई पावर संयत्रों से लैस उस यूनिट की जानकारी ली जो आी तक किसी भी छात्र समूल को उपलध नहीं की गई। यूनिट में मुチय रूप से छात्रों ने टराबाईन, फरनेंस, कंप्यूटराईज्ड कंट्रोल रूम, ओवर हेड प्रोडटस, सप्लाई लाइंस, हाई पावर रव्ंज, कोल क्रासिंग यूनिट आद को देखा व समझा तथा भ्रमण अधिकारी व प्राध्यापकों की निगरानी में एक दिवसीय ट्रेनिंग हासिल की। इस अवसर पर प्लांट के एसईन केसी गुप्ता ने छात्रों को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी। विभाग की ऐसी प्रायोगिक गतिविधियों की सराहना करते हुए प्राचार्य डा. रोहित गर्ग व कालेज निदेशक सुभाष् श्योराण ने विभागाध्यक्ष दीपक गौड़ व उनकी टीम की सराहना की तथा भविष्य में सभी आवश्यक सामग्रियां उपलध कराने का आश्र्वासन भी दिया जोकि छात्र नवनिर्माण में सहायक सिद्ध होंगी।
फोटो कैप्शन

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...