नरवाना। हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा वीरवार को घोष्ति दसवीं के परीक्षा परिणाम में आर्र्य वरिष्ठ माध्यमिक विनालय के छात्र जिलेभर में अव्वल रहे। छात्र गुरदीप ने भ्०० में से भ्०० अंक लेकर प्रथम तथा छात्र मनदीप ने ५०० में से ब्ऽऽ अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गुरदीप व मनदीप ने अपनी सफलता कर श्रेय मातापिता और गुरूजनों को दिया। विनालय के प्रधानाचार्र्य संजय चौधरी ने बताया कि विनालय के कुल क्म्क् छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें से ऽख् छात्रों ने मेरिट प्राप्त की तथा ब्भ् प्रथम श्रेणी में उाीर्र्ण हुए। उधर, एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विनालय का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्र्या ऊष मिाल के अनुसार ऽत्त् विनार्र्थियों ने परीक्षा दी जिनमें से भ्० ने मेरिट में स्थान पाया तथा ब्फ् प्रथम श्रेणी में उाीर्र्ण हुए। छात्रा मोनिका ऽम्.म् प्रतिशत अंक लेकर विनालय में पहले, कुसुम ऽब्.त्त् प्रतिशत अंक लेकर दूसरव् तथा प्रियंका ऽब्.ख् प्रतिशत अंक लेकर तीसरव् स्थान पर रही।
Thursday, 31 May 2012
गुरदीप ने प्राप्त किए ५०० में से ५०० अंक
नरवाना। हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा वीरवार को घोष्ति दसवीं के परीक्षा परिणाम में आर्र्य वरिष्ठ माध्यमिक विनालय के छात्र जिलेभर में अव्वल रहे। छात्र गुरदीप ने भ्०० में से भ्०० अंक लेकर प्रथम तथा छात्र मनदीप ने ५०० में से ब्ऽऽ अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गुरदीप व मनदीप ने अपनी सफलता कर श्रेय मातापिता और गुरूजनों को दिया। विनालय के प्रधानाचार्र्य संजय चौधरी ने बताया कि विनालय के कुल क्म्क् छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें से ऽख् छात्रों ने मेरिट प्राप्त की तथा ब्भ् प्रथम श्रेणी में उाीर्र्ण हुए। उधर, एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विनालय का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्र्या ऊष मिाल के अनुसार ऽत्त् विनार्र्थियों ने परीक्षा दी जिनमें से भ्० ने मेरिट में स्थान पाया तथा ब्फ् प्रथम श्रेणी में उाीर्र्ण हुए। छात्रा मोनिका ऽम्.म् प्रतिशत अंक लेकर विनालय में पहले, कुसुम ऽब्.त्त् प्रतिशत अंक लेकर दूसरव् तथा प्रियंका ऽब्.ख् प्रतिशत अंक लेकर तीसरव् स्थान पर रही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment