उचाना। गांव छाार के लोगों ने पिछले कई दिनों से खराब ट्रांसफार्मर को न बदलने से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर को उचानाकिठाना मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर बिजली निगम के एसडीओ एसके बंसल, जेई कुलदीप पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलवाने का आश्र्वासन दे जाम खुलवाया। लगभग दो घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा चाहन चालकों को परव्शानी का सामना करना पड़ा। गांव छाार के लोगों का शनिवार दोपहर उस समय गुस्सा फूट पड़ा जब बारबार शिकायत करने पर भी बिजली निगम के कर्मचारी खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने नहीं आए। गुस्साए ग्रामीण उचानाकिठाना मार्ग पर आ गए और जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगे ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से खराब हैं। खराब ट्रांसफार्मरों को लेकर बिजली निगम के अधिकारियों को लिखित में शिकायत भी दी गई थी। लेकिन ट्रांसफार्मरों को नहीं बदलवाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बजली न आने के कारण उनकी रोजमर्रा काकामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बिजली न आने से ग्रामीणों को पिछले एक सप्ताह से जलघर का पानी उपलध नहीं हो पा रहा है। जाम लगने की सूचना पाकर बिजली निगम के एसडीओ एसके बंसल, जेई कुलदीप पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्र्वासन दिया कि खराब ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदलवा दिया जाएगा। इसी आश्र्वासन पर ग्रामीण जाम खोलने को राजी हो गए।
Saturday, 26 May 2012
खराब ट्रांसफार्मर को लेकर जाम लगाया लगभग दो घंटे बाधित रहा उचानाकिठाना मार्ग
उचाना। गांव छाार के लोगों ने पिछले कई दिनों से खराब ट्रांसफार्मर को न बदलने से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर को उचानाकिठाना मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर बिजली निगम के एसडीओ एसके बंसल, जेई कुलदीप पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलवाने का आश्र्वासन दे जाम खुलवाया। लगभग दो घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा चाहन चालकों को परव्शानी का सामना करना पड़ा। गांव छाार के लोगों का शनिवार दोपहर उस समय गुस्सा फूट पड़ा जब बारबार शिकायत करने पर भी बिजली निगम के कर्मचारी खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने नहीं आए। गुस्साए ग्रामीण उचानाकिठाना मार्ग पर आ गए और जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगे ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से खराब हैं। खराब ट्रांसफार्मरों को लेकर बिजली निगम के अधिकारियों को लिखित में शिकायत भी दी गई थी। लेकिन ट्रांसफार्मरों को नहीं बदलवाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बजली न आने के कारण उनकी रोजमर्रा काकामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बिजली न आने से ग्रामीणों को पिछले एक सप्ताह से जलघर का पानी उपलध नहीं हो पा रहा है। जाम लगने की सूचना पाकर बिजली निगम के एसडीओ एसके बंसल, जेई कुलदीप पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्र्वासन दिया कि खराब ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदलवा दिया जाएगा। इसी आश्र्वासन पर ग्रामीण जाम खोलने को राजी हो गए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhZdFfd2V1vUAnx3lVnCX_cqo56feF0b04uC9nKbp4w-yZOx03HIjp7pod69EigYcOCPH2NvwE0MLlg6mUqcWfinRI5G0dn853mMrclOypuf8c7XeTRBUCN0qJy5_linwa_VBDXeuuMNqI/s320/18Jnd11.jpg)
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment